संडे मतलब तेवतिया का दिन, राजस्थान को दो बार दिला चुके जीत

Webdunia
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (13:21 IST)
हफ्ते का कोई खास दिन किसी खिलाड़ी के लिए विशेष हो जाता है।जैसे आईपीएल 2020 में रविवार राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी तेवतिया के लिए खास है। दोनों दिन हुए मैचों में उन्होंने अपनी टीम के लिए मुश्किल स्थिती में मैच निकाला। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों ही दिन रविवार को खेले गए।
 
गौरतलब है कि राहुल तेवतिया की नाबाद 45 रन की तूफानी पारी और उनकी रियान पराग के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को 5 विकेट से पराजित कर आईपीएल 2020 में 7 मैचों में अपनी तीसरी जीत हासिल की। 
 
एक समय 158 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान अपने 5 विकेट 78 रन पर गंवा दिए थे लेकिन तेवतिया और पराग ने टीम की शानदार वापसी कराते हुए राजस्थान को जीत दिलाई।तेवतिया ने 28 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन की मैच विजयी पारी खेली। उनका बखूबी साथ दिया पराग ने, जिन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 42 रन में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
इससे पहले 27 सितंबर रविवार के दिन तो राहुल तेवतिया पलक झपकते विलेन से हीरो कब बन गए मालूम ही नहीं चला। पंजाब के द्वारा दिए गए 224 रनों का पीछा करते हुए वह क्रीज पर तब उतरे जब स्टीव स्मिथ आउट हो गए थे।
 
ऐसा लग रहा था कि तेवतिया राजस्थान की नहीं पंजाब की टीम का काम कर रहे थे। कप्तान ने भेजा रनरेट बढ़ाने के लिए था लेकिन यह जनाब टेस्ट की पारी खेल रहे थे। इनके आते साथ की केएल राहुल ने ग्लैन मैक्सवेल को गेंद थमा दी और चालाकी से छठे गेंदबाज के दो ओवर शांतिपूर्वक गुजरवा दिए।
 
ओस , स्पिनर और बल्लेबाजी के लिए इतनी सपाट पिच और तेवतिया हैं कि चौका छक्का तो दूर रन अ बॉल पारी भी नहीं खेल रहे हैं। अंतत तेवतिया ने विश्नोई की गेंद पर एक सीधा छक्का लगया लेकिन यह काफी नहीं था। कॉट्रेल के अगले ओवर में तेवतिया ने वह कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
 
कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ के तेवतिया राजस्थान को मैच में वापस ले कर आ गए। तेवतिया के इस योगदान से राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

अगला लेख