IPL 2020 : विजय जेसन पांडे,........पूरा नाम.........

नरेन्द्र भाले
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (07:04 IST)
बरबस अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'अग्निपथ' के उस जुमले की याद आ गई। विजय दीनानाथ चौहान......पूरा नाम। ऐसा ही हुआ कल जो कहते हैं कि नाम में क्या रखा है, बहुत कुछ है भाई इसमें। टॉस जीतने के बाद लय में लग रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा ने अचानक जेसन होल्डर के हाथों रन आउट के रूप में आत्महत्या कर ली क्योंकि वहां रन था ही नहीं लेकिन बंदा जोश में होश खो बैठा।
 
बेन स्टोक्स तथा संजू सैमसन ने जमावट के बहुतेरे प्रयास किए। विशेष रुप से धीमे विकेट पर उससे भी धीमी आती गेंद पर दोनों पेशेवर तालमेल बैठा नहीं पाए। 2 चौके और 1 छक्का उड़ाने के बाद सैमसन लाड में आ गए और होल्डर के स्लोवर वन पर अपने स्टम्प खो बैठे।
 
जोस बटलर भी विशेष नहीं कर पाए तथा शंकर ने उन्हें रनों की सुपड़ी से कंकर के मानिंद निकाल कर फेंक दिया। अचूक प्रयोग के रूप में वॉर्नर ने अबूझ गेंदबाज राशिद खान को गेंद सौंप दी। उन्होंने स्टोक्स (30) के स्टंप्स उखाड़ फेंके। खराब स्कोरबोर्ड की लीपापोती के स्मिथ (19) और रियान पराग (20) ने बहुतेरे प्रयास किए लेकिन होल्डर ने उन्हें भी चलता कर स्कोरबोर्ड की मुश्कें कस दी। 
 
जोफ्रा आर्चर (16) ने स्कोरबोर्ड की 154 रन से मुंह दिखाई की। मैदान बड़ा था, गेंद रुककर आ रही थी और उम्दा गेंदबाजी ने राजस्थान को वांछित मुकाम तक पहुंच नहीं दिया। 17 के स्कोर पर स्टोक्स का कैच छोड़ने वाले विजय शंकर ने बेहद प्रभावित किया और बहुत कंजूस गेंदबाजी कर अपने कैच छोड़ने के पाप से  हाथ धो लिए। हमेशा की तरह राशिद खान ने बड़ी शिद्दत से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 
 
इस बड़े मैदान पर लक्ष्य निश्चित ही बड़ा नहीं था लेकिन जोफ्रा आर्चर को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने वॉर्नर (4) और बेरियस्टो (10) को आगाज में ही डगआउट में भेजकर मनचाही शुरुआत की। स्कोरबोर्ड 14/2 का मातमी चेहरा लिए खड़ा था।
 
यहां कप्तान स्मिथ शिकंजा कसने से चूक गए। घातक 2 ओवर के बावजूद उन्होंने आर्चर की जगह त्यागी एवं दूसरे छोर से बेन स्टोक्स को लाकर जीत की भैंस को पानी में धकेल दिया। इस वजह से दबाव बढ़ा नहीं बल्कि मनीष पांडे को फ्री हीट मिल गई। 
 
त्यागी के पहले ओवर में 11 और तीसरे ओवर में 17 रन के अलावा स्टोक्स के पहले ओवर में दो गगनभेदी छक्कों के साथ पांडे ने खतरे की सीटी बजा दी और स्कोर बोर्ड को अंतरिक्ष का रास्ता दिखा दिया।  
 
उन्होंने विजय शंकर (52) के साथ नाबाद साझेदारी में 140 रन जोड़कर सारा मामला भिगोया, धोया और हो गया कि तर्ज पर निपटा कर हैदराबाद की झोली में आसान जीत डाल दी। विशेष रुप से मनीष ने नाबाद 83 रनों की आसमानी पारी के दौरान 4 चौके एवं 8 गगनभेदी छक्कों के दम पर गेंदबाजों को पराजय की गर्त में धकेल दिया। 
 
बेहद उम्दा क्षेत्र रक्षक का तमगा रखने वाले मनीष ने घातक गेंद भक्षक के रूप में अपनी छवी को पुख्ता कर दिया। राजस्थान हारा नहीं बल्कि हैदराबाद ने एकतरफा प्रदर्शन से उन्हें हार के लिए मजबूर कर दिया। वापस शीर्षक पर आते हैं, नाम विजय (शंकर) जेसन (होल्डर) पांडे (मनीष) पूरा नाम......जिसका जवाब राजस्थान के पास था ही नहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Weather update : कश्मीर में भारी ठंड, दिल्ली में बारिश का अलर्ट

LIVE: कुवैत में आज पीएम मोदी को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर

रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर, जानिए क्या है मामला?

UP : भाजपा विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, गैंगरेप और धोखाधड़ी का लगा आरोप

Delhi : आश्रम में 89 वर्षीय महंत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

अगला लेख