Special Report : IPL शुरू होने से पहले टीमों के ट्रेनिंग सेशन में सामने आई खिलाड़ियों की घोर लापरवाही

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (22:11 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेली जाने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय और चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अधिकांश टीमों ने अपना क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करके ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत कर दी है। ट्रेनिंग सेशन के दौरान जो लापरवाही सामने आई है, वह चिंताजनक है क्योंकि खिलाड़ी बगैर मास्क के और बगैर सोशल डिस्टेंस के नजर आ रहे हैं।
 
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं : एक बात समझ से परे है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की बार-बार अपील के बावजूद आईपीएल खेलने पहुंचे खिलाड़ी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। चाहे राजस्थान रॉयल्स की टीम हो या फिर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम, सभी खिलाड़ी बिलकुल पास-पास ही नजर आ रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स की ट्रेनिंग शुरु : आईपीएल में उतर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाज भले ही मुंह पर मास्क नहीं रख रहे हैं लेकिन नेट के पीछे सपोर्टिंग स्टाफ मास्क पहने दिखाई दे रहा है।
KKR के खिलाड़ी रात में पहुंचे मैदान पर : कोलकाता नाइटराइडर्स ‍के खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग करने के लिए रात में मैदान पर पहुंचे। यहां पर एक भी खिलाड़ी के चेहरे पर मास्क नहीं था। मैदान पर अन्य खिलाड़ियों के अलावा स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव ने भी मास्क नहीं पहना था। हां, होटलों में जरूर खिलाड़ी KKR का लोगो वाला मास्क पहने दिखाई दिए। 
किंग्स इलेवन पंजाब का ट्रेनिंग सेशन : किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। मैदान के बाहर खिलाड़ी मास्क पहनकर खुद का बचाव कर रहे हैं। यही नहीं, वे हाथ मिलाने के बजाए कोहनी का स्पर्श करके शैकहैंड करते हैं लेकिन मैदान पर ट्रेनिंग के दौरान किसी भी क्रिकेटर ने मास्क पहनने की जरूरत महसूस नहीं की।
 
दीपक चाहर को अब पता चला मास्क नहीं पहनने का असर : तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक्त बुरे हालात के दौर से गुजर रही है। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे सुरेश रैना निजी कारणों से वापस आ गए हैं जबकि दीपक चाहर समेत सपोर्टिंग स्टाफ के 12 सदस्य कोरोना संक्रमित हैं। दीपक चाहर कोरोना के प्रति काफी लापरवाह रहे और अकसर कहते थे कि मास्क पहनने से क्या होता है? अब जबकि वे खुद संक्रमित हो गए हैं, लिहाजा उन्हें पता चल गया होगा कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क कितना जरूरी है।
होटल में ही वर्कआउट : चूंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्रेनिंग सेशन को आगे बढ़ा दिया है और खिलाड़ी मैदान पर जा नहीं सकते, लिहाजा वे होटल में ही वर्कआउट कर रहे हैं। कोरोना संक्रमित दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्‍विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे व्यायाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का ट्रेनिंग सेशन : दीगर टीमों की तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 30 अगस्त से ही अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। कॉमन बात यह नजर आई कि यहां भी सनराइसर्ज हैदराबाद के किसी भी खिलाड़ी ने कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा। जब तक खिलाड़ी होटल में रहते हैं, तब वे जरूर मास्क पहने हुए रहते हैं।
  
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की कोरोना जांच : 28 अगस्त को सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच हुई। इसके बाद टीम ने अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू किया। जब टीम की गेंदबाजी के प्रमुख अस्त्र कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह मास्क पहनकर ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे तो सभी को अच्छा लगा लेकिन उसके बाद टीम के खिलाड़ी बगैर मास्क के अभ्यास करते रहे।
ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली की मस्ती : विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी 28 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हमेशा की तरह विराट मस्ती के मूड में दिखाई दिए। बल्लेबाजी का अभ्यास करने के बाद उन्होंने काफी देर तक साथी क्रिकेटरों के साथ फुटबॉल और वॉलीबॉल खेलकर अपना स्टेमिना बढ़ाया।
दिल्ली कैपिटल्स की ट्रेनिंग प्रारंभ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर कप्तान रिकी पोटिंग की कोचिंग में और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी ट्रेनिंग 29 अगस्त से प्रारंभ की। शिखर धवन ने काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस बार दिल्ली टीम में आर.अश्विन भी हैं। टीम के कोच, कप्तान और अश्विन के चेहरों पर मास्क न दिखना आश्चर्य की बात थी। Photo courtesy: twitter

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख