IPL 2020 : विराट का वादा, IPL में खाली स्टेडियम के बावजूद हम जान लड़ाकर खेलेंगे

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:01 IST)
File Photo 
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ने कहा कि खाली स्टेडियमों में खेलना भले ही अजीब होगा लेकिन हम अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आने देंगे। हम जान लड़ाकर खेलेंगे। विराट के मुताबिक उनकी टीम ने आईपीएल (IPL 2020) ‘बायो बबल’ में रहना और दर्शकों के बिना खेलना स्वीकार कर लिया है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में माहौल को बदलने की कोई उत्कंठा नहीं होगी।
 
आरसीबी टीम 21 अगस्त को यूएई पहुंची और दो सप्ताह से अभ्यास कर रही है। कोहली ने ‘कोविड नायक’ बने नागरिकों के सम्मान में आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती हालात को स्वीकार करने की थी। हमने जो कुछ उपलब्ध है, उसे स्वीकार करना और सराहना सीख लिया है, जिसमें बायो बबल शामिल है। अब हम सुकून महसूस कर रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर हम स्वीकार नहीं करते तो आसपास के माहौल से दु:खी या निराश होते लेकिन मेरी टीम के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान है। कोई हताशा या निराशा नहीं।’ आईपीएल पहली बार दर्शकों के बिना खेला जाएगा और कोहली ने कहा कि यह समय का तकाजा है। उन्होंने कहा, ‘यह अजीब होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। अभ्यास सत्रों और अभ्यास मैचों के बाद हालांकि धारणा थोड़ी बदली है।’ 
 
कोहली ने कहा, ‘आखिर में हमने खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि हमें खेल से प्यार है। दर्शक खेल का अहम हिस्सा है लेकिन आप इसके लिए नहीं खेलते। स्टेडियम खाली होने के यह मायने नहीं है कि हमारे प्रदर्शन में कोई कमी रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘इस सबके पीछे बड़ी वजह है और हमारे पास इतने सारे लोगों को खुश होने का मौका देने का समय है।’ 
 
सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा, ‘हमने अभ्यास मैचों में गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं किया और अपना पूरा ख्याल रखा। सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है।’ कर्नाटक के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल ने कहा, ‘यह टीम के साथ मेरा तीसरा साल है और मैने अपने करियर में ऐसा माहौल कभी नहीं देखा। हर कोई मुस्कुरा रहा है जो सबसे महत्वपूर्ण है।’ 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

Lok Sabha Elections : कश्मीरी विस्थापितों की कम वोटिंग से BJP निराश, अब बारामुल्ला और अनंतनाग पर जोर

Cloud EV से बड़ा धमाका करने जा रही है MG Motor, जानिए क्या हैं फीचर्स

Share Market : Sensex 676 अंक उछला, Nifty भी 22400 के पार

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

अगला लेख