आईपीएल में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े भज्जी, शुरू किया अभ्यास

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (22:03 IST)
कोलकाता:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पांच खिलाड़ी अपना सात दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर टीम के शिविर से जुड़ गए हैं। वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकाेटी, संदीप वारियर और युवा खिलाड़ी वैभव अराेड़ा ने शनिवार को होटल के क्वारंटीन से निकल कर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हल्के अभ्यास सत्र में आकर अभ्यास किया। उनके अलावा अभिषेक नायर और ओमकार साल्वी भी सपोर्ट स्टाफ के रूप में शिविर से जुड़े हैं।
 
अभ्यास सत्र रोशनी के बीच हुआ, जिसके बाद खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण और कैचिंग ड्रिल में भी शामिल हुए। इसके बाद खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की। इस दाैरान केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पैड पहने बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं तीन तेज गेंदबाजों संदीप, नागरकोटी, वैभव और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक हफ्ते के क्वारंटीन के बाद अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए अभ्यास किया।
 
फिलहाल केकेआर के अन्य खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं और कईयों को क्वारंटीन में आना है। ये सभी खिलाड़ी सात दिन के क्वारंटीन के बाद टीम के साथ अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 में केकेआर का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।
 
हरभजन केकेआर टीम से जुड़े
 
दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के नये खिलाड़ी हरभजन सिंह शनिवार को दोपहर टीम होटल में पहुंच गए जबकि कुछ अन्य खिलाड़ियों ने डी वाई पाटिल स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया।
 
हरभजन पहली बार केकेआर के लिये खेलेंगे। वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।केकेआर ने उन्हें इस साल हुई नीलामी में दो करोड़ रूपये में खरीदा। केकेआर के कई अन्य खिलाड़ी होटल पहुंच गए हैं और पृथकवास पर हैं।
 
स्पिनर वरूण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर और वैभव अरोरा ने सहायक कोच अभिषेक नायक और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अभ्यास किया।

कप्तान इयॉन मॉर्गन है चोटिल

दिल्ली कैपिटल्स की तरह ही केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन भी चोटिल हैं और शायद वह देर से टीम के साथ जुड़ पाएं। भारत के खिलाफ पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान इयॉन मॉर्गन की उंगली में चोट लग गई थी। फील्डिंग ड्रिल के दौरान उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था। 
 
मॉर्गन की कप्तानी ही नहीं उनका हालिया फॉर्म भी केकेआर के लिए चिंता का विषय है उन्होंने ना ही टी-20 सीरीज में बड़ी पारियां खेली, ना ही पहले वनडे में कुछ खास कर पाए। जब तक वह टीम से नहीं जुड़ पाते उनकी गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि आईपीेल 2020 में केकेआर फ्रैंचाइजी ने बीच में ही कप्तान बदल दिया था। दिनेश कार्तिक की जगह इयॉन मॉर्गन को कप्तान बना दिया गया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख