पहले पंजा फिर हैट्रिक, मुंबई के खिलाफ ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल

Webdunia
सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (13:01 IST)
हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में एक खोज की तरह रहे हैं। आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में उन्होंने अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया था और मुंबई के खिलाफ खेलने से पहले ही उनके सिर पर पर्पल कैप सज चुकी थी। लेकिन मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने फिर कहर बरपा दिया।

मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु की इस जीत के हीरो रहे पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल जिन्हीने 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को, दूसरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड को और तीसरी गेंद पर राहुल चाहर को पगबाधा कर अपनी हैट्रिक पूरी की और आईपीएल में 20वीं हैट्रिक हासिल की। पटेल ने एडम मिल्ने को 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर मैच में चार विकेट पूरे किये।

हर्षल पटेल वैसे तो खासे अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वह और ज्यादा घातक हो जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि पहले मैच में भी लगभग अंतिम ओवरों में उन्होंने हार्दिक पांड्या और कीरन पोलार्ड के विकेट चटकाए थे।

20 लाख में खेले थे दिल्ली कैपिटल्स के लिए

33 साल के इस क्रिकेटर को 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था लेकिन उन्हें खेलने के अधिक मौके नहीं मिले।

दिल्ली कैपिटल्स में कागिसो रबादा और एनरिच नोर्ट्जे के होने से उनको उतने मौके नहीं मिल रहे थे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने पर उन्हें लगातार मैच खेलने के मौके मिले। कोई भी गेंदबाज उस टीम से जुड़ना चाहता है जहां वह अपना कौशल दिखा सके और मुझे मुश्किल हालात में गेंदबाजी करने का मौका मिल सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख