जेसन रॉय ने हैदराबाद सनराइजर्स को एक संजीवनी दे दी। 2 मैचों में 2 रनों पर आउट होने वाले डेविड वॉर्नर की जगह पर खेलने वाले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉयन  ने इतनी तेजी से रन बनाए कि मुकाबला राजस्थान से दूर जाता रहा।
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोरी (सलामी बल्लेबाजी) इस एक नतीजे के कारण उनकी ताकत बन गई। 5 मैचों से हार का कड़वा घूंट पी रही सनराइजर्स हैदराबाद अगर जेसन रॉय को कुछ मैच पहले मौका दे देती तो शायद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा होती।
									
										
								
																	हैदराबाद के लिए डेब्यू पर ही जेसन रॉय ने आतिशी पारी खेल डाली। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 42 गेंदो में 60 रन बना लिए थे जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनको चेतन सकारिया ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया। अगर हैदराबाद यह मुकाबला जीत जाती है तो शायद मैन ऑफ द मैच भी जेसन रॉय को ही मिलेगा।
									
										
										
								
																	
नीलामी में नहीं खरीदे गए थे
इंग्लैंड को 2019 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल 2021 की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।
									
											
									
			        							
								
																	यह काफी आश्चर्य की बात थी क्योंकि नीलामी से पहले उनका नाम मलान और मैक्सवेल के बराबर लिया जा रहा था। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रॉय के लिए यह पचा पाना बेहद ही मुश्किल था।
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	यह आईपीएल नीलामी के बाद किए गए उनके ट्वीट में भी जाहिर हुआ था। रॉय ने लिखा था कि- शर्म की बात है कि इस बार आईपीएल ने मुझे अपना हिस्सा नहीं बनाया है, लेकिन उन नए नवेले खिलाड़ियो को बधाई जिनको फ्रैंचाइजी ने अच्छे दाम पर खरीदा। यह सीजन देखने में दिलचस्प रहेगा।
									
										
										
								
																	
ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह हुए शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत में करीब दो महीने से अधिक समय तक बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहने की चिंता को लेकर आईपीएल 2021 में अनुपलब्ध रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श की जगह इंग्लैंड के स्टार ओपनर जैसन रॉय को टीम में शामिल किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉय को उसके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए में साइन किया था।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	भारत के खिलाफ हाल ही में सीमित ओवर क्रिकेट में उन्होंने शानदार फॉर्म में रहते हुए पांच टी-20 मुकाबलों में 132.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 144 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 123.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 115 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के कारण हैदराबाद ने उनको लेने में दिलचस्पी दिखाई और आज वह हैदराबाद को दूसरी जीत दिलाने के मुहाने पर खड़े हैं।