कार्तिक त्यागी के पिता हैं किसान, बेटे के करियर के लिए बेचनी पड़ी थी जमीन

Webdunia
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (12:26 IST)
कार्तिक त्यागी अचानक से क्रिकेट जगत में एक जाना माना नाम बन गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रन बचाने वाले कार्तिक त्यागी का जन्म हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में 8 नवम्बर 2001 को हुआ था।

उनके पिता एक किसान हैं उनकी पिता की मानें तो कार्तिक बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। उनके गांव में कार्तिक की प्रतिभा को तराशने की कोई सुविधा नहीं थी इस कारण उनके पिता उनको मेरठ में लेकर गए। वहां कार्तिक की ट्रेनिंग सीवीपीएस क्रिकेट अकादमी और भामाशाह पार्क में हुई।

साल 2017-8 के दौरान रणजी ट्रॉफी में उनको चोट लग गई। इस चोट ने उनको एक नहीं पूरे 11 महीने परेशान रखा। कार्तिक के इलाज के लिए उन्हें लगातार दिल्ली ले जाना पड़ता था और इसमें उनके पिता के काफी पैसे खर्च हो गए थे। आखिर में आने जाने और इलाज के पैसे भी नहीं बचे थे तो उन्होंने जमीन बेचकर अपने बेटे का करियर बचाने का निर्णय लिया।

अंडर 19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ आए सुर्खियों में

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत ने सेमीफाइनल लीग में प्रवेश किया, इसका बहुत सारा श्रेय 19 साल के तेज गेंदबाज कार्तिक को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने 8 ओवर में महज 24 रन की कीमत पर 4 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। भारत ने यह क्वार्टर फाइनल मैच 74 रन से जीता।

पहला विकेट शून्य पर खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कार्तिक के कहर ने हड़कंप मचा दिया था । कार्तिक ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान मैकेंजी हार्वे को पगबाधा आउट कर दिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर केवल 4 रन था। ओवर की पांचवी गेंद पर कार्तिक ने लाचलन हरने को जिस प्रकार बोल्ड मारा, वह देखते ही बनता था। मैच के तीसरे ओवर में कार्तिक की तीसरी गेंद पर ओलिवर डेविस यशस्वी यादव को कैच थमा बैठे। 2.3 ओवर में ही 17 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गया था।

IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने महज 1.30 करोड़ रुपए में खरीदकर दांव लगाया था। पिछले सीजन में उन्होंने 10 मुकाबलों में 9 विकेट लेकर खुद की महत्ता साबित की। कल हुए मैच में तो उन्होंने कमाल कर दिया और आखिरी ओवर में 2 विकेट और 4 रन बचाकर राजस्थान को बहुत ही महत्वपूर्ण जीत दिला दी। कार्तिक को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख