Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत तो मिली लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को हुआ 12 लाख रुपए का नुकसान!

हमें फॉलो करें जीत तो मिली लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को हुआ 12 लाख रुपए का नुकसान!
, बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (16:24 IST)
दुबई: सांसे थामने वाले मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को आईपीएल टूर्नामेंट में   महत्वपूर्ण जीत तो मिली लेकिन 12 लाख रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।

रॉयल्स ने मंगलवार को इस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और केवल एक रन दिया।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है।’’
webdunia

बयान के अनुसार, ‘‘आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पायी और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।’’आईपीएल बहाल होने के बाद टीम का यह पहला मैच था।

संजू का बल्ला भी कर रहा है निराश

संजू सैमसन का निराशाजनक फॉर्म इस आईपीएल में जारी है। कल जिस टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शतक जमाया था उसके खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाते ही सैमसन चलते बने।अब तक खेले गए 8 मैचों में संजू सैमसन 281 रन बना चुके हैं। इसमें से पहले मैच में पंजाब के विरूद्ध 119 को घटा दें तो पिछले 7 मैचों में वह 160 रन ही बना सके हैं।
webdunia

फॉर्म के कारण खोया टी-20 विश्वकप में जगह

श्रीलंका से खेले गए पहले टी20 आई में संजू 20 गेंदों पर 27 रन बनाने में सफल रहे थे, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 13 गेंदों पर सिर्फ 7 रन देखने को मिले। तीसरे में तो वह खाता तक नहीं खोल सके थे। उनके इस लचर प्रदर्शन के कारण ही उनको आगामी टी-20 विश्वकप में जगह नहीं मिली और चयनकर्ताओं ने इशान किशन को मौका दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान की 7 त्वाइकोंडो महिला खिलाड़ियों ने ली ऑस्ट्रेलिया में शरण