सैमसन की शानदार पारी के कारण धवन की जगह राजस्थान के कप्तान के सिर सजी औरेंज कैप

Webdunia
सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (20:59 IST)
संजू सैमसन बल्लेबाज तो विस्फोटक है लेकिन उनके साथ में फॉर्म की समस्या रहती है लेकिन लगता इस बार उन्होंने यह समस्या भी सुलझा ली है। दिल्ली के खिलाफ 53 गेंदो में 70 रन बनाने वाले संजू सैमसन ने अपना फॉर्म बरकरार रखा।

हैदराबाद से होने वाले मैच में जहां दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे संजू सैमसन ने प्रहार जारी रखा, उन्होंने 57 गेंदो में 82 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनको सिद्दार्थ कॉल ने जैसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया। लेकिन कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान 164 रनों तक पहुंच पायी।

इयान लुईस के आउट होने के बाद दूसरे ओवर में ही क्रीज पर आए कप्तान संजू सैमसन ने जैसे आज राजस्थान की पारी को संभाला है वैसे ही दिल्ली के खिलाफ भी अकेला किला लड़ाया था।

दूसरे छोर के बल्लेबाजों तक अंत तक बनाई साझेदारी

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन बनाए। पराग पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 36 रन बनाए। 67 के स्कोर पर जैसवाल के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद सैमसन ने अकेले कमान संभाली और पारी को अागे बढ़ाया, हालांकि उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। केवल महिपाल लोमरोर ने 28 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि कप्तान सैमसन ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 82 रन की धुआंधार पारी खेली।

हालांकि आज वह चाहेंगे कि उनकी यह पारी खराब नहीं जाए और राजस्थान को जीत मिले। इससे पहले राजस्थान के पहले मैच में उनका शतक भी बेकार गया था और पंजाब ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी।

दो मैचों के बल पर सजी औरेंज कैप

संजू सैमसन ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से औरेंज कैप छीन ली है। शिखर धवन ने 10 मैचों में अब तक 430 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 2 लगातार बड़े अर्धशतकों के कारण संजू सैमसन ने उन्हें 3 रनों से पछाड़ कर औरेंज कैप पा ली है। संजू सैमसन ने 10 मैच में 433 रन बनाए हैं और कम से कम कुछ समय तक यह कैप उनके सिर पर ही दिखेगी।

सिद्धार्थ ने 20वें और आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी, जिसमें उन्होंने चार रन देकर दो विकेट निकाले।
हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 36 रन देकर दो, जबकि भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख