बेखौफ क्रिकेट से कोलकाता ने किया फाइनल तक का सफर तय (वीडियो)

Webdunia
गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (17:03 IST)
शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कहा कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के मैदान के अंदर और बाहर दिखाये गये सकारात्मक रवैये से टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

केकेआर ने पहले चरण में सात में से पांच मैच गंवाये थे लेकिन यूएई में दूसरे चरण में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनायी।टीम के कई सदस्य काफी युवा हैं जैसे कि शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी  इस कारण टीम ने निडर होकर क्रिकेट खेला। पहले भाग में हुए लचर प्रदर्शन के कारण टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं था।

आईपीएल में दो बार का चैंपियन केकेआर दुबई में खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा। उसने बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी थी।

केकेआर के सामने 136 रन का लक्ष्य था। अय्यर ने 41 गेंदों पर 55 रन और शुभमन गिल ने 46 रन बनाकर केकेआर की जीत की नींव रखी।अय्यर ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर नहीं था मैं केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा था। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेल रहा था और इससे मैंने अच्छी पारी खेली।’’

चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे फाइनल या बड़े मैच की तरह नहीं ले रहा हूं। मैं केवल अपना खेल खेलूंगा और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और ऐसा ही पूरी टीम करने जा रही है।

सलामी बल्लेबाजों ने दिया शानदार मंच : माेर्गन

शारजाह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां बुधवार को आईपीएल 14 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर रोमांचक जीत के बाद कहा कि हमारी पारी के अंतिम चार ओवरों में क्या हुआ, हम इसका अवलोकन करेंगे। सलामी बल्लेबाजों ने हमें एक शानदार मंच दिया और हम अंत में लड़खड़ाते जीत गए। अब हम फाइनल में हैं।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, “ हमें जीत हासिल करके खुशी हो रही है। हम मनोरंजन पेशे में हैं और हमें कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेलने की जरूरत है। दो गेंदों पर छह रन, बेशक इस स्थिति में आप कहेंगे कि मैच गेंदबाजी पक्ष की तरफ है, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगा कर हमें जीत दिलाई। उन्होंने हमारे लिए ऐसा कई बार किया है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी बेझिझक अपनी बात रख सकते हैं। इसके लिए ड्रेसिंग रूम स्टाफ ने एक उत्कृष्ट माहौल बनाया है। हमारे पास जो टीम है, उससे हमें काफी उम्मीदें थीं। हमारे कोच ब्रेंडन मैक्लम ने वेंकटेश अय्यर को देखा और उनकी प्रगति पर नजर रखी। अय्यर के खेल को देख कर लगता है कि वह किसी अलग ही विकेट पर खेल रहे हैं। अब हमारा ध्यान फाइनल की ओर है, जहां कुछ भी हो सकता है। ”

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

भूपेश बघेल के बेटे के घर ED की रेड, क्या करते हैं चैतन्य बघेल, क्यों गर्मा गई छत्तीसगढ़ की सियासत

अरुषि भार्गव नारायण को मिला सनातन संगीत पुरस्कार 2025

GST अधिकारियों ने पकड़ी 1.95 लाख करोड़ रुपए की कर चोरी, अप्रैल-जनवरी के दौरान 25397 मामले आए सामने

महाराष्ट्र का बजट, लाडकी बहिनों के लिए 36000 करोड़ रुपए

PhD छात्रों के लिए खुशखबरी, IIIT दिल्ली ने बढ़ाई फेलोशिप, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

अगला लेख