क्या ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों को मिलेगी कोलकाता टीम में जगह, फिंच और कमिंस के लिए राह मुश्किल

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (18:07 IST)
कोलकाता की टीम का यह साल खासा अच्छा जा रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। टीम 3 में से अपने 2 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि अब उनके सामने चयन की समस्या आने वाली है।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब लगभग खत्म होने को है। इस सीरीज में अब सिर्फ 5 अप्रैल को खेला जाने वाला एकमात्र टी-20 मैच बचा हुआ है। ऐसे में एरॉन फिंच और पैट कमिंस जिनको मेगा नीलामी में कोलकाता ने खरीदा था आईपीेएल के लिए अपनी टीम से जुड़ेंगे।  हालांकि दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों एरॉन फिंच (वनडे और टी-20 ) और पैट कमिंस (टेस्ट) के लिए कोलकाता टीम की अंतिम ग्यारह में शामिल होना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

फिंच का है बुरा फॉर्म

शनिवार को लाहौर में फ़िंच लगातार दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और ऐसा उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार हुआ है।फ़िंच ने 2022 में अपनी पिछली आठ अंतर्राष्ट्रीय पारियों में केवल 101 रन बनाए हैं।

हालांकि फिंच को कोलकाता के सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर के साथ खेलना था। लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि उन्हें यह मौका जल्द मिलने वाला है। वेंकटेश अय्यर के साथी अजिंक्य रहाणे ने आईपीेएल के पहले मैच में कुछ अच्छे हाथ दिखाए थे। दूसरे और तीसरे मैच में वह सस्ते में आउट हो गए। लेकिन ऐसा लगता नहीं की श्रेयस इतनी जल्दी जीत रही अंतिम 11 से खिलवाड़ करना चाहेंगे।

इस समय कोलकाता खासा प्रभावित कर रही है और 4 विदेशी खिलाड़ी अंतिम 11 का हिस्सा है। इसमें से सैम बिलिंग्स, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और टिम साउदी है। फिंच का अंतिम 11 में शामिल होने का मतलब है कि सैम बिलिंग्स या फिर आंद्रे रसेल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

पैट कमिंस की भी जगह नहीं बन रही

हालांकि पैट कमिंस का फॉर्म तो खराब नहीं है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उमेश यादव के बाद इस सत्र में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 विकेट ले चुके हैं। पैट कमिंस को अगर श्रेयस अय्यर टीम में शामिल करते हैं तो उन्हें टिम साउदी को बैंच पर बैठाना पड़ेगा। जिस पर कई सवाल उठ सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख