रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर किया गजब, क्रिकेट जगत हुआ नतमस्तक

Webdunia
रविवार, 9 अप्रैल 2023 (21:58 IST)
अहमदाबाद: ‘इंपैक्ट प्लेयर’ वेंकटेश अय्यर की 40 गेंद में 83 रन की पारी के बाद रिंकू सिंह के आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्कों की दम से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया।

रिंकू ने 21 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका जड़ा।गत चैम्पियन गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये। केकेआर ने सात विकेट पर 207 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।केकेआर को आखिरी ओवर जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी। उमेश यादव (नाबाद पांच) ने यश दयाल की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी और इस वामहस्त खिलाड़ी ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी। दयाल ने अपने चार ओवर में बिना किसी सफलता के 69 रन खर्च किये।

अय्यर ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा कप्तान नीतीश राणा (45) के साथ 55 गेंद में 100 रन की साझेदारी की। राणा ने 29 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े।इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद राशिद ने पारी की 17वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल (एक रन), सुनील नारायण और शारदुल ठाकुर को आउट कर मैच पर गुजरात की मजबूत पकड़ बना दी।लेकिन रिंकू की अविश्वस्नीय बल्लेबाजी ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। गुजरात की यह तीन मैचों में पहली हार है।

राशिद ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन जबकि अल्जारी जोसेफ ने 27 रन देकर दो विकेट लिये। मोहम्मद शमी और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली।इससे पहले विजय शंकर की 24 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी से गुजरात ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।

शंकर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये। गुजरात ने आखिरी दो ओवरों में 45 रन बटोरे जिसमें शंकर ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ दो चौके और दो छक्के जबकि 20वें ओवर में शारदुल ठाकुर के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाये।

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 53 जबकि शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।सुनील नारायण केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये। सुयश शर्मा (चार ओवर में 35 रन) को एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज (15) और नारायण जगदीशन (छह) की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी विफल रही।सुयश शर्मा की जगह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आये अय्यर ने तीसरे ओवर में शमी के खिलाफ आत्मविश्वास से भरा छक्का लगाया। उन्होंने आक्रामक रवैया जारी रखते हुए सातवें ओवर में यश दयाल के खिलाफ लगातार गेंदों में चौका और छक्का लगाया।

दूसरे छोर से कप्तान नीतीश राणा ने अगले ओवर में में जोसेफ के खिलाफ दो छक्के लगाकर जरूरी रनगति को कम कियाअय्यर ने 11वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ दर्शनीय छक्का लगाया और अगले ओवर में दयाल के खिलाफ चौका लगाकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक और टीम के रनों का शतक पूरा किया।

अय्यर और राणा ने इसी ओवर में एक-एक छक्का लगाकर गुजरात की परेशानी बढ़ा दी। राणा ने अगले ओवर में राशिद के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके जड़े जिससे दोनों के बीच 54 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी हुई। वह हालांकि अर्धशतक से चूक गये और जोसेफ की गेंद पर शमी को कैच देकर आउट हो गये।
कप्तान के पवेलियन जाने के बाद भी अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और 16वें ओवर में जोसेफ की गेंद पर जब आउट हुए तो टीम को 25 गेंद में 51 रन की जरूरत थी।
गिल ने छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ लगातार दो गेंदों में चौके जड़े जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकट पर 54 रन हो गया। उन्होंने अगले ओवर में नारायण के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किये।दूसरे छोर से संभल कर खेल रहे साइ सुदर्शन ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण के खिलाफ पारी का पहला जबकि 12वें ओवर में नारायण के खिलाफ दूसरा छक्का जड़ा।

इसी ओवर की तीसरी गेंद पर गिल ने दो रन दौड़कर टीम के रनों का सैंकड़ा पूरा किया। वह हालांकि अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गच्चा खा गये और उमेश यादव को कैच देकर पवेलियन लौटे। गिल ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये।क्रीज पर आये अभिनव मनोहर (आठ गेंद में 14 रन) ने 13वें ओवर में उमेश यादव के नये स्पैल का स्वागत हैट्रिक चौके से किया लेकिन युवा लेग स्पिनर सुयश ने उन्हें बोल्ड कर केकेआर को तीसरी सफलता दिलायी।

सुदर्शन ने 17वें ओवर में फर्ग्युसन की गेंद पर एक रन लेकर 34 गेंद में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया।वह हालांकि रन गति तेज करने की कोशिश में नारायण का तीसरा शिकार बने।विजय शंकर ने अगले दो ओवर में चौके और छक्के की झड़ी लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। शंकर ने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 16 गेंद में 51 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज का योगदान सिर्फ दो रन (नाबाद) था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

Victory Parade : खिलाड़ियों को देखने पेड़ पर छिपा बैठा था फैन, विराट-रोहित का रिएक्शन देखने लायक

T20I World Cup विजेता कप्तान और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के बीच में होगा यह दिलचस्प मुकाबला

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

अगला लेख
More