IPL 2023: 14 रनों से मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

Webdunia
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (23:24 IST)
हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन (64 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी।

मुंबई ने सनराइजर्स के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गयी।ग्रीन ने आईपीएल में अपना पहला अर्द्धशतक जमाते हुए 40 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 64 रन बनाये। उन्होंने मध्य ओवरों में तिलक वर्मा (17 गेंद, 37 रन) के साथ विस्फोटक अर्द्धशतकीय साझेदारी की, जिसने मुंबई को 192 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

रोहित के आउट होने के बाद मुंबई की रनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी। ग्रीन ने स्पिनरों के आगे कुछ देर संघर्ष करने के बाद वाशिंगटन सुंदर को छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। ईशान किशन ने भी 10वें ओवर में मयंक मारकांडे को दो चौके जड़े, हालांकि वह 31 गेंद पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

किशन का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि इसके बाद मुंबई की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। अंतिम ओवरों की ओर बढ़ते हुए तिलक वर्मा और ग्रीन ने 26 गेंद पर 56 रन की साझेदारी की। तिलक ने 17 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 37 रन के ताबड़तोड़ योगदान के साथ मुंबई की पारी का रुख बदल दिया।

तिलक का विकेट गिरने पर ग्रीन 30 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन आखिरी तीन ओवरों में उन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों को निशाना बनाया। ग्रीन ने 33 गेंद पर अपना पहला आईपीएल अर्द्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे जबकि मुंबई ने अंतिम पांच ओवर में 62 रन जोड़ते हुए 192/5 का स्कोर खड़ा किया।

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में सिर्फ 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। नटराजन ने रोहित का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया, हालांकि उन्होंने अपने चार ओवर में 50 रन भी दिये। मार्को जैनसेन ने चार ओवर में 43 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।

जेसन बेहरेनडॉर्फ ने दूसरी पारी में मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाते हुए हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी को पावरप्ले में चलता किया। पिछले मैच के शतकवीर ब्रूक सात गेंद पर नौ रन बना सके, जबकि त्रिपाठी ने पांच गेंद पर सात रन बनाये।

सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शांत रहने के बाद आक्रामकता दिखाई। एडेन मार्करम ने सातवें ओवर में ऋतिक शौकीन को छक्का जड़ा, जबकि अग्रवाल ने अगले ओवर में पीयूष चावला को चौका लगाया। मार्करम ने 17 गेंद पर 22 रन बनाकर अग्रवाल के साथ 46 रन जोड़े लेकिन मुंबई ने तीन गेंद के अंतराल में मार्करम और अभिषेक शर्मा को आउट करके मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।

इस बीच अग्रवाल विकेट पर जमे रहे और 10वें ओवर में उन्हें हाइनरिक क्लासेन का साथ मिला। क्लासेन हर ओवर में एक-दो बाउंड्री लगाकर सनराइजर्स से दबाव हटाते रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की खोच में पीयूष को गेंद सौंपी। क्लासेन ने इस ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े, हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर उनके आउट होने से मुंबई ने मुकाबले में वापसी कर ली।

रनों के दबाव में अग्रवाल भी पांच गेंद बाद पवेलियन लौट गये और मुंबई ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। राइली मेरेडिथ ने अग्रवाल को आउट करने के बाद मार्को जैनसेन (छह गेंद, 13 रन) का भी विकेट निकाला।
मैच का एक और रोमांचक पल 18वें ओवर में देखने को मिला जब सनराइजर्स ने छह गेंद में 19 रन जोड़े, लेकिन वाशिंगटन सुंदर (छह गेंद, 10 रन) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट भी हो गये।

सनराइजर्स को दो ओवर में 24 रन की दरकार थी और 19वें ओवर में ग्रीन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र चार रन दिये। आखिरी ओवर में 20 रन बचाने की जिम्मेदारी अर्जुन को सौंपी गयी। उन्होंने पहली दो गेंदों पर सिर्फ एक रन दिया और अब्दुल समद को रनआउट भी करवाया। अब्दुल 12 गेंद पर सिर्फ नौ रन बना सके और उनके आउट होने के बाद सनराइजर्स की जीत की सभी संभावनाएं समाप्त हो गयीं।

अर्जुन ने औपचारिकताओं को पूरा करते हुए ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का विकेट चटकाया और सनराइजर्स 178 पर ऑलआउट हो गयी।(एजेंसी)


सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

टीम इंडिया का धूमधाम से किया जाएगा स्वागत, PM मोदी से होगी मुलाकात, जानें पूरा शेड्यूल

हॉकी इंडिया पहली बार मास्टर्स कप की मेजबानी करेगा, 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

मेरे पास सोने के लिए बहुत समय है, फिलहाल मैं इस जीत के हर पल को जीना चाहता हूं: रोहित

प्यार में आदमी... तूफान में फंसे विराट ने अनुष्का को किया कॉल, Video Viral

टीम इंडिया की बारबडोस से रवानगी में देरी, 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

अगला लेख
More