खाया पिया कुछ नहीं, गिलास टूटा, ना IPL मिला और हिटमैन हो गए चोटिल

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2023 (14:32 IST)
जब आईपीएल 2023 अपने आधे मुकाम पर पहुंच चुका था तो रोहित शर्मा को कई पूर्व क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने सलाह दी थी कि उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम कर लेना चाहिए। लेकिन रोहित शर्मा ने उनकी एक ना सुनी। अब नतीजा यह हुआ कि ना ही उनके पास आईपीएल की ट्रॉफी आई और ना ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले पूरी तरह फिट हैं। क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह अपनी उंगली चोटिल कर बैठे हैं।

हालांकि इसके बावजूद भी वह 233 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरे क्योंकि उनके जोड़ीदार ईशान किशन पहले से ही सिर पर चोट लगा बैठे थे, ऐसे में दो नए ओपनर मैदान पर जाते तो गुजरात का काम और आसान हो जाता। रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

इस पूरे सत्र में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी सवालों के घेरे में रही। रोहित शर्मा ने कुल 16 मैचों में सिर्फ 20 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए। पूरे सीजन में वह सिर्फ 2 बार 50 पार जा पाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रनों का रहा।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठते रहे। हालांकि इस बार उनके पास जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की सुविधाएं नहीं थी। गेंदबाजी टीम के लिए शुरु से समस्या रही। दूसरे भाग ने बल्लेबाजी या यूं कहें सूर्यकुमार यादव ने उनको प्लेऑफ तक तो पहुंचा दिया लेकिन इससे आगे का सफर मुंबई तय नहीं कर पाई।

अब रोहित शर्मा की ऊंगली की चोट कितनी गंभीर है यह आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी खेला जाना है और भारत के कप्तानी ही कमजोर कड़ी लग रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख