आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए धोनी को शेन वॉटसन का संदेश

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2023 (18:21 IST)
-कृति शर्मा
 
आईपीएल (Indian Premier League) 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है और पहला मैच पिछले साल के चैंपियन, गुजरात जायंट्स और 4 बार खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल का आईपीएल एक खिलाड़ी के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी का संभवत: आखिरी आईपीएल होगा। पिछले साल अंक तालिका में 9वें स्थान पर सीजन खत्म करने वाली यह टीम इस साल मजबूत वापसी का लक्ष्य लेकर चलेगी।
 
सीएसके के पूर्व सदस्य और ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक शेन वॉटसन का मानना ​​है कि आगामी संस्करण में 'Man In Yellow' निश्चित रूप से मजबूत वापसी कर सकते हैं। दरअसल, आईपीएल 2022 में यह टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 ही मैच जीत पाई थी। सीजन की शुरुआत हुई थी धोनी की जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने के साथ लेकिन यह पासा कुछ खास काम आया नहीं और 8 मैचों के बाद धोनी को टीम की कप्तानी वापस सौंपी गई।
 
धोनी की यह टीम वापसी करना अच्छे तरीके से जानती है। उन्होंने अतीत में कठिन परिस्थितियों से वापसी की है। 2016 और 2017 में 2 साल के लिए निलंबित रहने के बाद इस टीम ने 2018 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी जीती।
 
उसी विजयी पक्ष के प्रमुख सदस्यों में से एक शेन वॉटसन ने स्पोर्टस्टार पर बातचीत के दौरान कहा कि सीएसके निश्चित रूप से वापसी करेगी। वे हमेशा करते हैं। उनके पास बहुत सारे महान खिलाड़ी हैं और एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग द्वारा अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से नेतृत्व किया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि वे इसे पूरी तरह से बदल देंगे, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है, यह जानकर कि वे कैसे काम करते हैं। मेरे करियर के आखिरी छोर पर सीएसके के साथ खेलने में सक्षम होना और हमारे लिए 3 में से 2 वर्षों में एक टीम के रूप में प्रदर्शन करना बहुत अच्छा था। निश्चित तौर पर सीएसके के प्रशंसक बहुत खास हैं।
 
वॉटसन का यह भी मानना है कि धोनी जब तक चाहें, तब तक खेल सकते हैं। उन्होंने धोनी की तारीफ़ करते हुए स्पोर्टस्टार से कहा कि वे जब तक चाहे तब तक खेल सकतें हैं। वे अभी भी बहुत फिट हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट की अगुवाई के लिए और अधिक मेहनत की है। उनके पास यह साबित करने के लिए एक बड़ी बात यह है कि वे एक 41 वर्षीय खिलाड़ी के रूप में अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से खेल सकते हैं और नेतृत्व कर सकते हैं।

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

अगला लेख