अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में धोनी से मिलने वाला युवक भावनगर का निकला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

WD Sports Desk
शनिवार, 11 मई 2024 (16:00 IST)
MS Dhoni fan breached Security to touch his feet csk vs gt : नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. 10 मई को एक दर्शक स्टेडियम के अंदर बाउंड्री फांदकर महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंच गया. आईपीएल के लाइव मैच के दौरान युवक स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा गार्ड की नजर बचाकर मैदान के अंदर पहुंच गया और धोनी पैर पर गिर गया, खुलासा हुआ है कि बाउंड्री फांदकर स्टेडियम की पिच तक पहुंचने वाला युवक भावनगर का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 
dhoni fan


 
इस मामले में क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा के भरत सिंह ने चांदखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार को वह आईपीएल में शामिल थे. 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट- 2024 गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसी बीच स्टेडियम में दर्शक क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने लगे. 

ALSO READ: जानें बजरंग और साक्षी ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय होने के बाद क्या कहा
मैच 7.30 बजे शुरू हुआ. इस दौरान दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग की बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर करीब 11.25 बजे 19.3 ओवर के दौरान, एक आदमी निचले बाउंड्री ब्लॉक से दर्शकों के बीच से नेट की ओर उत्तरी ब्लॉक की साइड स्क्रीन की ओर कूदा, साइड स्क्रीन की ओर अंदर कूदा और पिच तक पहुंचने के लिए मैदान में भाग
 
 
उस व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम जयकुमार भरतभाई जानी बताया. उन्होंने आगे कहा कि वह धोनी के प्रशंसक हैं। वह धोनी से मिलना चाहता था, इसलिए नेट कूदकर मैदान में भागा. उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह खुद अपने भाई पार्थ जानी के साथ मैच देखने भावनगर से अहमदाबाद आया था और मैच का टिकट उनके भाई पार्थ के मोबाइल से ऑनलाइन बुक किया गया था. धोनी के फैन होने के नाते वह खुद एक क्रिकेट मैच देखने पहुंचे और चल रहे मैच के दौरान नेट कूदकर मैदान में दौड़ पड़े। इस मामले में चांदखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

ALSO READ: RCB Playoffs Scenario : विराट कोहली की टीम की उम्मीद अभी भी जिंदा, प्लेऑफ के लिए यह रहेगा रोडमैप

सम्बंधित जानकारी

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

अगला लेख
More