KKR vs RCB विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले गले, पिघल गई दुश्मनी (Video)

WD Sports Desk
शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (21:39 IST)
RCB vs KKR के मैच में आज एक अद्भुत घटना देखने को मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर जो कि अमूमन एक दूसरे से बढ़ते हुए दिखाई देते हैं। वह आज एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दिए।

यह घटना इस मैच के दौरान तब घटी जब बेंगलुरु की पारी में  स्ट्रैटेजिक टाइम आउट लिया गया । हालांकि फैंस तो यह समझ कर बैठे थे की मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली एक बार जरूर भिडेंगें और मैच में मजा आएगा लेकिन उन्होंने फैंस को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया और आपसी रिश्ते सुधारे।


पिछले साल हुई थी झड़प

साल 2023 में इकाना स्टेडियम दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी की सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा, सहायक कोच विजय दहिया और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बीच बचाव के लिये आना पड़ा।आरसीबी की 18 रन की जीत के बाद कोहली और सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बहस हुई। कोहली इसके बाद सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे जब गंभीर उन्हें अपने साथ ले गये और विवाद शुरू हुआ।

दोनों खिलाड़ियों के बीच गंभीर ज्यादा उग्र दिखे और उन्हें सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मियों द्वारा कोहली की ओर बढ़ने से बार-बार रोका गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी और सुपर जायंट्स के पिछले मैच में गंभीर ने दर्शकों को उंगली से चुप रहने का इशारा करके इस प्रतिद्वंदिता को हवा दी थी।

सम्बंधित जानकारी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख