Hold on Guys... Elon Musk is Fixing X Twitter #TwitterDown #XDown pic.twitter.com/Rky1wq98t0
— Rosy (@rose_k01) November 18, 2025 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और AI चैटबॉट चैटजीपीटी की सर्विसेज देशभर में डाउन हैं। मंगलवार करीब 5.15 बजे से ये सर्विसेज डाउन हुई। इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर समय उनके काम पर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन जब कोई फॉल्ट होता है तो तुरंत ही उनकी गैरमौजूदगी नजर आने लगती है।क्लाउडफेयर खुद को 'दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक' बताता है, जो 'लाखों इंटरनेट प्रॉपर्टीज को ऑपरेट' करता है। इसके इक्विपमेंट्स बिजनेस, एनजीओ, ब्लॉगर्स और ऑनलाइन प्रजेंस रखने वाले किसी भी शख्स को तेज और ज्यादा सिक्योर वेबसाइट और ऐप चलाने में सहायता करते हैं।