Facebook, Instagram का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स परेशान

अपने आप लॉगआउट हो रहे हैं अकाउंट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 मार्च 2024 (21:19 IST)
Facebook, Instagram Down : दुनियाभर के  कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) चलाने में परेशानी आ रही है। फेसबुक अपने आप लॉग आउट हो रहा है। कई यूजर्स फेसबुक डाउन का सामना कर रहे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यह D DOS अटैक भी हो सकता है। कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर भी शिकायत की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 8.56 बजे डाउन हो गए। करीब 1 घंटे बाद फेसबुक की सर्विस चालू हो गई, लेकिन इंस्टाग्राम पर अब भी नई फीड रिफ्रेश नहीं हो रही है।

रोबोज डॉटइन टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिलिंद राज ने पीटीआई से कहा कि कहा मैंने खुद कई बार कोशिश की लेकिन मैं अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक खातों में लॉग-इन नहीं कर पाया। मुझे संदेह है कि यह एक वैश्विक साइबर हमला है।
 
यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल, यूट्यूब के खातों से लॉग-आउट कर दिया गया है और वे इनमें से किसी भी मंच का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
 
इस संबंध में फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।

हम अभी इस पर काम कर रहे हैं, वहीं जीमेल और यूट्यूब का संचालन करने वाली कंपनी गूगल की तरफ से तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है।

पिछले साल जुलाई में WhatsApp सहित मेटा प्लेटफॉर्म में भी समस्‍या आई थी। बाद में दिन में सेवाएं बहाल कर दी गईं। इसी तरह की समस्‍या जून में भी सामने आई थी। मीडिया खबरों के मुताबिक कई देशों में फेसबुक पर हैकर्स का अटैक हुआ है। यूजर्स भी लॉगइन करने में सावधानी बरतें। 
<

People coming to X to check if Facebook down #facebookdown pic.twitter.com/yPO1fQj9za

— Pawan (@pawankumarindo) March 5, 2024 >हालांकि इस पर फेसबुक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है। इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात करीब 9 बजे 21 हजार से ज्यादा लोगों ने समस्या के बारे में रिपोर्ट किया है। इसमें 52% लोगों ने लॉगइन की समस्या, 40% लोग ऐप में और 8% लोगों ने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट किया है।
 
लॉगइन करने के लिए ये प्लेटफॉर्म्स यूजर्स के वॉट्सऐप और ईमेल पर रिकवरी कोड भेज रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स के पास ये कोड नहीं आ रहे हैं। जिनके पास कोड आ भी रहा है तो यह लोड नहीं हो रहा है।
 
 
यह पहली बार नहीं है, जब मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए हैं। 
 
फेसबुक पर लोगों को ज्यादा परेशानी आ रही है। पहली बार फेसबुक खोलने पर जब लॉगिन नहीं हुआ तो यूजर्स अपने फोन को स्विच ऑफ-ऑन करने लगे।
<

People coming to X to check if #facebookdown or not pic.twitter.com/okfstDfbGo

— Memefied (@Memefied_O) March 5, 2024 >
एक यूजर्स ने लिखा कि जब आपको पता चलता है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों डाउन हैं और हर कोई एक्स की ओर भागने लगा। 
<

Facebook and Instagram users rushing to Twitter after Meta applications are down. #facebookdown #instagramdown #meta #MarkZuckerberg #whatsappdown #CyberAttack pic.twitter.com/vV9V1uT2kx

— Shadan Aagya (@SigmaRuler_) March 5, 2024 >
एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या किसी और का भी फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गया और लॉगिन करने पर लॉगिन नहीं हो रहा? मुझे हमेशा डर रहता है कि किसी ने इसे हैक कर लिया।
<

If you’re reading this post, it’s because our servers are working

< — Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024 >मस्क ने कसा तंज : सर्वर डाउन होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क भी तंज कसने में पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने कहा कि अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।
Show comments

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

PM मोदी बोले- तारीख पे तारीख के दिन खत्म, नए कानूनों से त्वरित न्याय संभव

Sambhal Violence : संभल हिंसा में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, मिले ये सबूत

LIVE: दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ की घोषणा, राष्ट्रपति बोले- कम्युनिस्ट ताकतों से देश की रक्षा जरूरी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की मददगार दो महिला ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार, पीएसए लगा

चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी और अमित शाह, 3 नए आपराधिक कानून किए राष्ट्र को समर्पित