इसी महीने जियोफोन में दिखने लगेगा 'गूगल असिस्टेंट'

Webdunia
रविवार, 10 दिसंबर 2017 (16:29 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल के स्मार्ट फीचर फोन जियोफोन में 'गूगल असिस्टेंट' इसी महीने के आखिर तक काम करने लगेगा। कंपनी इसकी तैयारी में है और इस बारे में जियोफोन ग्राहकों को अपडेट भेजेगी। रिलायंस जियो के सूत्रों ने बताया कि गूगल असिस्टेंट इसी महीने की 25 तारीख के आसपास ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट के रूप में भेजा जाएगा और जियोफोन में दिखने लगेगा।
 
उल्लेखनीय है कि प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने हाल ही में घोषणा की कि वह जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट का एक विशेष संस्करण पेश करेगी। गूगल असिस्टेंट कृत्रिम समझ एआई पर आधारित एक एप है, जो कि उपयोक्ता के निर्देशानुसार या कहने पर (आवाज) काम करता है। गूगल ने दुनिया में पहली बार किसी फीचर फोन के लिए इसे पेश किया है। गूगल प्रवक्ता का कहना है कि ​जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट फिलहाल अंग्रेजी व हिन्दी दो भाषा में होगा।
 
वैसे जियोफोन में ऐसा ही एक एप 'हेलो जियो' पहले से ही है​ जिसे जियो ने खुद केवल जियोफोन के लिए बनाया है वहीं गूगल असिस्टेंट दुनियाभर में करोड़ों एंड्रॉयड व आईओएस आधारित स्मार्टफोन पर काम करता है।
 
एक सवाल पर सूत्रों ने कहा कि जियोफोन में फिलहाल तो 'हेलो जियो' व गूगल असिस्टेंट दोनों ही काम करेंगे। उपयोक्ता कॉल, एसएमएस व इंटरनेट सर्च जैसे कॉम वॉयस कमांड के जरिए इन दोनों से कर सकेंगे। 'हेलो जियो' हिन्दी व अंग्रेजी सहित 9 भाषाओं में काम करता है।
 
उल्लेखनीय है कि फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे देश की बड़ी जनसंख्या को लक्ष्य बनाकर रिलायंस जियो ने जियोफोन पेश किया जिसकी प्रभावी कीमत शून्य है। कंपनी का कहना है कि फोन को 1,500 रुपए देकर खरीदा जा सकता है और यह राशि 36 महीने में 2 किस्तों में रिफंड कर दी जाएगी। अगस्त में पहले चरण में लगभग 60 लाख जियोफोन की प्री-बुकिंग के समाचार थे। कंपनी ने इसकी आपूर्ति शुरू कर दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

क्या नेपाल भी सैन्य शासन की ओर बढ़ रहा है?

भोपाल में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए पोस्टर, वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

दिल्ली में 7 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पिता और उसके परिचित पर संदेह

मुझे आधे घंटे तक रोका, ईद पर ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी, अखिलेश का योगी पर हमला

अगला लेख