धर्मशाला वन-डे में भारत की शर्मनाक हार

Webdunia
रविवार, 10 दिसंबर 2017 (20:20 IST)
धर्मशाला। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (13 रनों पर 4 विकेट) के बाद बल्लेबाजों के  शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने यहां रविवार को मेजबान भारत को पहले वनडे में 7  विकेट से हराकर 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
 
 
मेहमान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए भारत को 38.2 ओवरों में 112  रनों पर समेट दिया और फिर 20.4 ओवरों में 3 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत  लिया। श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा ने 46 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 49, विकेटकीपर  निरोशन डिकवेला ने 24 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 26 और एंजेलो मैथ्यूज ने  42 गेंदों पर 5 चौकों के सहारे नाबाद 25 रन बनाए। 
 
दानुष्का गुणातिल्का (1) और लाहिरू तिरिमाने (0) पर आउट हुए। मैथ्यूज ने थरंगा के  साथ तीसरे विकेट के लिए 46 और डिकवेला के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की  अविजित साझेदारी की। 
 
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 42 रनों पर 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रनों पर 1  विकेट और हार्दिक पांड्या ने 39 रनों पर 1 विकेट हासिल किया। इससे पहले तेज गेंदबाज  सुरंगा लकमल (13 रनों पर 4 विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन  की बदौलत श्रीलंका ने भारत को 112 रनों पर ढेर कर दिया और 20.4 ओवरों में 3 विकेट  पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
मेहमान श्रीलंका के कप्तान तिषारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला  किया और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारत को  38.2 ओवरों में 112 रनों पर समेट दिया। भारत का वनडे इतिहास में यह 5वां न्यूनतम  स्कोर है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (65) को छोड़कर भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाज  कुलदीप यादव (19) और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
 
भारत से टेस्ट सीरीज 0-1 से हारने के बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने यहां कमाल की वापसी  की और 16 रनों के अंदर ही मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया।  लकमल ने इन 5 विकेटों में से 3 विकेट निकाले। वनडे इतिहास में यह पहला मौका है,  जब किसी भी टीम ने 16 रन के अंदर ही अपने पहले 5 विकेट गंवाए हैं।
 
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार  खेलने उतरी भारतीय टीम ने 29 रन तक आते-आते अपने 7 विकेट गंवा दिए। वह तो  भला हो पूर्व 'कैप्टन कूल' धोनी का जिन्होंने संयम से खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा  किया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
 
धोनी ने हार्दिक के साथ 6ठे विकेट के लिए 12, कुलदीप के साथ 8वें विकेट के लिए 41,  जसप्रीत बुमराह के साथ 9वें विकेट के लिए 17 और युजवेंद्र चहल के साथ आखिरी विकेट  के लिए 25 रनों की साझेदारी कर भारत को 112 रनों तक पहुंचाया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

अगला लेख