Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

iPhone13 हुआ 1 सेकंड में हैक, एप्‍पल के दावों की खुली पोल

हमें फॉलो करें iPhone13 हुआ 1 सेकंड में हैक, एप्‍पल के दावों की खुली पोल
, शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (17:34 IST)
Apple अपने iPhones को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन अब उसके इन दावों की पोल खुल गई है। क्‍योंकि हाल ही में हैकर ने मात्र 1 सेकंड में लेटेस्ट iPhone 13 Pro को हैक करके यह साबित कर दिया कि एंड्रायड की तरह iPhones को भी हैक किया जा सकता है।

खबरों के अनुसार, चीन के एक वाइट हैट हैकर ने मात्र 1 सेकंड में इंटरनेशनल नेटवर्क सिक्योरिटी कॉम्पीटिशन में बिना हाथ लगाए iPhone 13 Pro को जेलब्रेक कर दिया था। चिंता की बात यह है कि हैकिंग का यह पूरा खेल बैकग्राउंड में चलता है और यूजर को इसकी भनक भी नहीं लगती कि उनका फोन हैक हो चुका है।

iPhone 13 Pro को जेलब्रेक करने के लिए हैकर को बस फोन के यूजर से डिवाइस पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करवाना था। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर को आईफोन 13 प्रो का पूरा एक्सेस मिल गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस हाईकमान का बड़ा फैसला, हरीश चौधरी बने पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी