लड़कियों को मिले पूरा हक, टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हो बराबर हिस्सेदारी : ईशा अंबानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 मई 2024 (14:28 IST)
•'गर्ल्स इन इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (जीआईसीटी) इंडिया- 2024' का आयोजन दूरसंचार विभाग और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने मिलकर किया
 
•लड़कियों के हक की लड़ाई में सरकार के साथ उद्योग जगत को भी आगे आना होगा
 
नई दिल्ली। चौथी औद्योगिक क्रांति (fourth industrial revolution) के इस डिजिटल युग में भारत को अगर वर्ल्ड लीडर के तौर पर उभरना है तो लड़कियों को आगे लाना होगा। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और सूचना व संचार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ानी होगी। दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित 'गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया- 2024' में लड़कियों से बात करते हुए रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने उन्हें प्रौद्योगिकी को एक करियर के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित किया।

ALSO READ: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
 
महिलाओं और पुरुषों का अनुपात बराबर हो : ईशा ने कहा कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों का अनुपात बराबर होना चाहिए। इसके लिए हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। 
 
'गर्ल्स इन इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (जीआईसीटी) इंडिया- 2024' का आयोजन दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (दक्षिण एशिया), इनोवेशन सेंटर- दिल्ली और संयुक्त राष्ट्र की अन्य एजेंसियों ने मिलकर किया था।

ALSO READ: रिलायंस मेट सिटी में स्वीडिश कंपनी 'साब' लगाएगी हथियार बनाने का संयंत्र
 
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि 'सरकार आवश्यक सुधार कर रही है और इसके परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। पिछले दशक में टेक्नोलॉजी कार्यबल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 6% बढ़ा है, पर उद्योग जगत को भी अपना योगदान देना होगा। उन्हें ऐसे तरीके और साधन तैयार करने होंगे जिससे महिलाओं के करियर में स्थिरता सुनिश्चित हो सके। साथ मिलकर हम एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं, जहां हमारी बेटियों को कल का नेता बनने के समान अवसर मिलें।
 
मां नीता अंबानी का जिक्र किया : ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी का जिक्र करते हुए कहा कि वे बार-बार कहती हैं कि 'एक आदमी को सशक्त बनाओ तो वह एक परिवार का पेट भरेगा जबकि एक महिला को सशक्त बनाया जाए तो वह पूरे गांव को खाना खिलाएगी।'
 
उन्होंने आगे कहा कि मुझे मेरी मां की बात पर पूरा विश्वास है कि महिलाएं जन्मजात लीडर होती हैं। उनकी सहज नि:स्वार्थता उन्हें बेहतर लीडर बनाती है। महिला कर्मचारियों को उनके करियर के आरंभ से ही प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। केवल कागज पर विविधता और समावेशिता दिखाने से बदलाव नहीं आएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

NEET UG Case : गोधरा में CBI ने परीक्षार्थियों और स्कूल शिक्षक के दर्ज किए बयान

असदुद्दीन ओवैसी के घर फेंकी काली स्याही, AIMIM चीफ बोले- दिल्ली भी सुरक्षित नहीं

Jio करेगी मोबाइल सेवा प्‍लानों के दाम में बढ़ोतरी

क्यों इंदौर एशिया के सबसे रईस शहरों में है शामिल, महापौर बोले हम पानी नहीं, घी पी रहे हैं

संसद में सेंगोल को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम, भाजपा और विपक्षी दलों में वाकयुद्ध

अगला लेख
More