Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JIo ने जून में जोड़े 45 लाख नए ग्राहक, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नुकसान

हमें फॉलो करें JIo ने जून में जोड़े 45 लाख नए ग्राहक, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नुकसान
, गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (18:44 IST)
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार उद्योग में दो पुरानी कंपनियों वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) और एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है, जबकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि का क्रम बरकरार है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के हालिया आंकड़ों के अनुसार जून में वीआईएल और एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में क्रमशः 48.2 लाख और 11.3 लाख की गिरावट आई। हालांकि इस दौरान जियो के ग्राहकों की संख्या में करीब 45 लाख की वृद्धि हुई।
 
 इस दौरान देश में कुल मोबाइल सेवाधारकों की संख्या 0.28 प्रतिशत कम होकर 114 करोड़ रह गई। जून 2020 में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी दर्ज की गई।
 
आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने के दौरान शहरी मोबाइल ग्राहक 0.18 प्रतिशत तथा ग्रामीण उपयोगकर्ता 0.40 प्रतिशत कम हुए। जून 2020 के अंत में कुल मोबाइल ग्राहकों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की हिस्सेदारी क्रमश: 54.3 प्रतिशत और 45.7 प्रतिशत रही।
आलोच्य महीने के दौरान जियो के ग्राहकों की संख्या 44.9 लाख बढ़कर 39.7 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या करीब 11.3 लाख कम होकर 31.6 करोड़ रह गई।

इसी तरह वीआईएल के ग्राहकों की संख्या 48.2 लाख घटकर 30.5 करोड़ रह गई। भारत में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की कुल संख्या मई अंत के 68.3 करोड़ से बढ़कर जून अंत में 69.8 करोड़ हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: मोदी सरकार ने स्कूली किताबों पर लगाया टैक्स? जानिए सच