वोडाफोन-आइडिया विलय रोमांचक यात्रा की शुरुआत : मंगलम बिड़ला

Webdunia
गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (21:36 IST)
नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आज कहा कि वोडाफोन-आइडिया सेल्यूलर विलय को सरकार की मंजूरी मिलना एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि वह दोनों कंपनियों के साथ आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
 
विश्लेषणों के मुताबिक वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी की शुरुआत होगी, जिसका आकार 23 अरब डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक होगी। नई कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 35 प्रतिशत और इसके ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी।
 
समूह की कंपनी हिंडाल्को के सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में बिड़ला ने कहा, ‘हां, हमें दूरसंचार विभाग से अंतिम मंजूरी मिल गई है।’यह सरकार से मंजूरी मिलने की पहली आधिकारिक स्वीकृति है। इससे पहले पीटीआई भाषा ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से खबर की थी कि सरकार ने वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय को अंतिम मंजूरी दे दी है।
 
बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन और आइडिया का एकसाथ आना हमारे लिए एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत है। यहां से असल काम शुरू होता है और हम देखेंगे... हम इसके बारे में काफी उत्साहित हैं।’बिड़ला संयुक्त कंपनी के गैर - कार्यकारी चेयरमैन होंगे तथा वोडाफोन इंडिया के मौजूदा मुख्य परिचालन अधिकारी बालेश शर्मा संयुक्त कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।
 
यह पूछे जाने पर कि संयुक्त कंपनी का परिचालन शुरू होने में कितना समय लगेगा, बिड़ला ने कहा, ‘इसमें कुछ सप्ताह लगेंगे।’उन्होंने कहा कि नई कंपनी की ब्रांडिंग पर कंपनियों ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया ने अपने मोबाइल कारोबार के विलय के लिए विरोध दर्ज करते हुए दूरसंचार विभाग को 7,248.78 करोड़ रुपए का भुगतान किया। इससे पहले दूरसंचार विभाग ने 9 जुलाई को दोनों कंपनियों को सशर्त विलय की अनुमति दी थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख