जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में BJP ने पैराशूट नेताओं पर लगाया दांव

कश्मीर में मुस्लिम उम्मीदवारों के सहारे कश्मीर फतह करने की रणनीति

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (14:30 IST)
Jammu and Kashmir assembly elections 2024 : हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों (assembly elections) में कश्मीर फतह करने की खातिर मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर अन्य राजनीतिक दलों को हैरान किया है, पर जम्मू संभाग में उसने पैराशूट नेताओं को मैदान में उतारकर पार्टी के भीतर विद्रोह को बढ़ावा दिया है।
 
यह सच है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दूसरे दलों से आए नेताओं पर दांव खेला है। दूसरे दलों से आए ये नेता भाजपा की उस रणनीति का हिस्सा हैं जिसके तहत वह जम्मू के हिन्दू गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में अपनी सियासी जमीन बचाए रखना चाहती है।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से कश्मीरी पंडितों को क्या उम्मीद?
 
भाजपा ने आधा दर्जन सीटों पर दूसरे दल से आए नेताओं को टिकट दिया है जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र राणा और पीडीपी के पूर्व नेता चौधरी जुल्फिकार, कांग्रेस के पूर्व नेता शामलाल शर्मा, नेशनल कॉन्फ्रेंस से आए सुरजीत सिंह सलाथिया जैसे नाम शामिल हैं।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
 
भाजपा ने भले ही दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं को अपने साथ लेकर चुनावी मैदान में उतार दिया है, लेकिन इसके चलते अंदरुनी बनाम बाहरी की समस्या पैदा हो गई है। भाजपा के इन सीटों पर अपने नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी साधकर रखने ही नहीं बल्कि चुनाव में उन्हें एक्टिव रखने की भी टेंशन है। इसके अलावा भाजपा ने जिन सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारने का दांव चला है, उन सीटों पर हिन्दू वोटों को साधकर रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक अपने 45 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर दूसरे दल से आए नेताओं को खास तवज्जो दी है। भाजपा जम्मू संभाग में पूरा दमखम लगाएगी और कश्मीर घाटी को लेकर इस बार अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए मुस्लिमों पर दांव खेला है। ऐसे में कई जगहों पर पार्टी को नेताओं के विरोध भी झेलने पड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी डैमेज कन्ट्रोल में जुट गई है। भाजपा की बदली राजनीति मिशन कश्मीर में मददगार साबित होगी या फिर सियासी कन्फ्यूजन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा यह आने वाला समय बताएगा?

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस और NC के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किस पार्टी को कितनी मिली
 
यह सच है कि कश्मीर के भाजपा में हिन्दू वोटों का प्रभाव बहुत नहीं है लिहाजा इस बार भाजपा ने अपनी रणनीति बदली है। कश्मीर घाटी में मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया गया है, क्योंकि इन सीटों पर मुस्लिम वोटर ही निर्णायक भूमिका में हैं। भाजपा ने कश्मीर पंचायत चुनाव में भी मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिमों पर भी दांव खेला था। इसमें पार्टी कुछ हद तक कामयाब रही थी इसलिए विधानसभा चुनाव में भी इस रणनीति पर काम किया जा रहा है।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर में सिख संगठन ने ठोंकी ताल, लड़ेगा 3 सीटों पर चुनाव
 
ऐसे में भाजपा ने भले ही सियासी पसोपेश की स्थिति हो, लेकिन इसको कश्मीर को फतह करने की रणनीति माना जा रही है। भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर जरूर कांग्रेस और नेकां के लिए टेंशन बढ़ाई है, लेकिन अपने लिए भी जोखिमभरा कदम उठाया है।
 
परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासी तस्वीर बदल गई है। जम्मू संभाग में 6 सीटें बढ़ी हैं तो कश्मीर में सिर्फ 1 सीट का इजाफा हुआ है। जम्मू संभाग में सीटें अब 37 से बढ़कर 43 हो गई हैं जबकि कश्मीर संभाग में 46 सीटों से बढ़कर 47 हो गई हैं। भाजपा का सियासी आधार जम्मू संभाग की तुलना में कश्मीर संभाग में बहुत ज्यादा नहीं है। जम्मू में भाजपा ने 2014 में विपक्ष का सफाया कर दिया था, लेकिन कश्मीर क्षेत्र वाले इलाके में खाता नहीं खोल सकी थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

अगला लेख