जम्‍मू कश्‍मीर में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान, मतदान केंद्रों पर लगी कतारें

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (09:43 IST)
Jammu Kashmir elections 2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान (voting) शुरू हो गया है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
 
मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के पोल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थीं और उन्हें उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि होगी। सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है, जम्मू कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान पूरे क्षेत्र में सुचारू और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं।
 
अंतिम चरण में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का भाग्य तय होगा, जिनमें 17 पूर्व मंत्री, 8 पूर्व विधायक और 4 अधिकारी शामिल हैं। कश्मीर संभाग में शीर्ष दावेदारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन, सज्जाद लोन, सैयद बशारत बुखारी, गुलाम हसन मीर और इमरान अंसारी शामिल हैं, जो पीपुल्स कांफ्रेंस, अपनी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 
जम्मू से प्रमुख हस्तियां जैसे पूर्व मंत्री तारा चंद (छंब), मुला राम (मढ़), शाम शर्मा और अजय सडोत्रा ​​(जम्मू उत्तर), साथ ही रमन भल्ला और चौधरी गारू राम (जम्मू दक्षिण-आरएस पुरा) सहित अन्य वरिष्ठ राजनेता भी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नरिंदर सिंह और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा शामिल हैं, जो क्रमशः जम्मू दक्षिण-आरएस पुरा और नगरोटा से चुनाव लड़ रहे हैं। दौड़ में अन्य प्रमुख नेताओं में बलवंत सिंह मनकोटिया (चिनैनी), चौधरी लाल सिंह (बसोहली) और हर्षदेव सिंह (चिनैनी) शामिल हैं।
 
यह चरण सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतदाता कई हाई-प्रोफाइल चुनावी लड़ाइयों के परिणाम पर अंतिम निर्णय लेंगे। इसी चरण के परिणाम तय करेंगें कि जम्‍मू कश्‍मीर में किसकी सरकार बनेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

अगला लेख