जम्मू के गांव में रहस्यमयी बीमारी से 16 लोगों की मौत, अधिकारी भी हैरान

अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के 3 घरों को सील कर दिया है जबकि उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी देखभाल केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (15:40 IST)
mysterious disease in Jammu: जम्मू संभाग (Jammu division) के एक छोटे से गांव में रहस्यमयी बीमारी (mysterious disease) ने 16 लोगों की जान ले ली जिससे अधिकारी हैरान हैं और वे पहली मौत के 2 महीने बाद भी इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पाए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जट्टी बेगम (60) नामक बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को अज्ञात कारणों से मौत हो गई, इसके अलावा एक अन्य लड़की अब भी अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।ALSO READ: युगांडा में फैल रही रहस्यमय बीमारी डिंगा डिंगा, जानिए लक्षण और खतरे
 
पीड़ित राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बदहाल गांव के : उन्होंने बताया कि पीड़ित राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बदहाल गांव के हैं, जहां पिछले साल दिसंबर से 3 परिवारों के 16 सदस्यों की मौत हो चुकी है। इनमें सात की मौत रविवार से अब तक हुई है। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के 3 घरों को सील कर दिया है जबकि उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी देखभाल केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया जिसमें सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात थे। इस बीच बुधल के पुलिस अधीक्षक (अभियान) वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में 11 सदस्ईय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो मौत के मामलों की जांच करेगी। बेगम के पति मोहम्मद यूसुफ की 3 दिन पहले एक अस्पताल में मौत हो गई।ALSO READ: सर्दियों में बीमारियों से रहना है दूर तो इस तरह से खाएं किशमिश
 
15 वर्षीय बेटी यास्मीन कौसर की हालत गंभीर : अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद असलम की 15 वर्षीय बेटी यास्मीन कौसर की हालत गंभीर बनी हुई है और वह जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरणों पर है। एसएमजीएस अस्पताल में भर्ती मोहम्मद असलम के 6 बच्चों में से 5 की मौत हो गई है। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा कि स्थिति पर सभी पहलुओं से नजर रखी जा रही है। इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए कई स्वास्थ्य एजेंसियां पहले से ही जांच कर रही हैं।
 
वायरल, जीवाणु जनित या फंगल संक्रमण का कोई सबूत नहीं मिला : उन्होंने कहा कि अब तक वायरल, जीवाणु जनित या फंगल संक्रमण का कोई सबूत नहीं मिला है। कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। किसी भी संभावित आपराधिक पहलू की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।
 
डुल्लू ने स्वास्थ्य आपातकाल की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि क्षेत्र में केवल तीन परिवार ही प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता फजल, मोहम्मद रफ़ीक और मोहम्मद असलम के परिवारों द्वारा खाए गए सभी खाद्य पदार्थों और दवाओं की जांच करेंगे और नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dating App के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख की ठगी, जालंधर में पकड़ाया आरोपी छात्र

NEET-UG का एंट्रेंस एग्जाम पेन और पेपर मोड में ही होगा : NTA का ऐलान

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Republic Day परेड में इस बार Dhruv और Tejas नहीं आएंगे नजर, जानिए क्‍या है कारण...

Saif Ali Khan मामले में अब तक जो पता है, घर में क्यों घुसा था हमलावर, मेड ने कहा- मुझे बंधक बनाया, 1 करोड़ मांगे, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

नड्डा ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महिलाओं पर फोकस, जानिए इसकी 10 खास बातें

हर भारतीय को पता होने चाहिए गणतंत्र दिवस परेड से जुड़े ये अनसुने रोचक तथ्य

चीन की जनसंख्या में लगातार तीसरे साल गिरावट, सरकार और अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतियां

LIVE: दिल्ली में भाजपा का संकल्प पत्र जारी, बंद नहीं होगी जन कल्याणकारी योजनाएं

कर्मचारियों को क्यों है 8वें वेतनमान का इंतजार, जानिए 7 वेतन आयोग ने किस तरह बढ़ाई सैलेरी

अगला लेख