अब पुलिस चौकी के पास से मिले 2 आईईडी, जम्मू को दहशतजदा करने की हो रही कोशिश

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (17:31 IST)
जम्मू। आतंकी गुट जम्मू को निशाना बनाने के इरादों से जम्मू शहर के आसपास आतंकी हमलों को अंजाम देने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं, पर अभी तक उन्हें नाकामी ही हाथ लगी है। जम्मू में अब पुलिस चौकी के पास से 2 आईईडी बरामद हुए हैं। वे जम्मू को दहशतजदा करने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
 
इसी क्रम में देर रात को फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में सैन्य छावनी और पुलिस स्टेशन में धमाका करने की बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने नाकाम बना दिया। इसी तरह से मंगलवार को जिला जम्मू के घरोटा क्षेत्र के सेरी गांव में एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
 
जम्मू के लोगों को आतंकी डराने की बड़ी साजिश रच रहे हैं। अधिकारी जम्मू शहर से सटे सटे फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास आईईडी की बरामदगी और उससे पहले टैंकर मिले हथियारों को उस षड्यंत्र का हिस्सा मान रहे हैं जिसके तहत आतंकी जम्मू को दहलाना चाहते हैं।
 
सोमवार देर रात सतवारी पुलिस थाना के अंतर्गत फ्लाएं मंडाल पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर की दूरी पर काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया जिसमें तैयार आईईडी पड़ी थी। इसमें 2 पैकेटों में आरडीएक्स, 2 डेटोनेटर, 1 टाइमर और तार लगी बैटरी भी थी।
 
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर आईईडी को धमाका कर उड़ा दिया। जिस क्षेत्र से आईईडी मिली, वहां से सैन्य छावनी की दूरी करीब आधा किमी है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की ड्रोन से हथियार गिराने के एंगल से भी जांच कर रही हैं। इससे पूर्व पिछले माह 27 अक्तूबर को जम्मू रेलवे स्टेशन पर भी हथियारों से भरा बैग मिला था।
 
जबकि गौरतलब है कि 9 नवंबर को तेल टैंकर में हथियारों को छिपाकर कश्मीर ले जाया जा रहा था जिसे नरवाल क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ा था। इनके साथ जैश के 3 आतंकी पकड़े थे। इसके पहले रेलवे स्टेशन के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था।
 
इस बीच जानकारी के अनुसार मंगलवार को सेरी गांव में एक खेत में लाल और सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, जो जहाज के आकार का है। इस पर इंग्लिश में 'pis' लिखा हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब इस गुब्बारे को देखा तो पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार रात जिला सांबा के घगवाल में एक पेट्रोल पंप के पास पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख