जम्मू-कश्मीर में 3 दिन का ड्राई डे, अतीत में भी कई बार चर्चाओं में रहा है नेशनल हाईवे

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (14:29 IST)
जम्मू। कश्मीर को शेष विश्व से जोड़ने वाला एकमात्र 300 किमी लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे एक बार फिर चर्चा में है। यह चर्चा 3 दिवसीय 'ड्राई डे' के कारण है। जनाब आप गलत समझ रहे हैं। आप शायद यह समझ रहे हैं कि इन 3 दिनों के 'ड्राई डे' के दौरान इस हाईवे पर शराबबंदी होगी बल्कि ऐसा नहीं है। इस पर 'ड्राई डे' के दिनों में सिर्फ वाहनबंदी होगी अर्थात वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा।
 
इतना जरूर था कि ताजा 3 दिनों के 'ड्राई डे' के कारण चर्चा में आया जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे चर्चाओं से पुराना नाता है। अतीत में भी कई बार यह चर्चा में रहा है। सर्दियों में बर्फबारी और बरसात में बारिश के कारण यह चर्चा में तो रहता ही है।
 
आतंकवाद की शुरुआत के साथ ही इस नेशनल हाईवे पर जब आतंकियों ने बारूदी सुरंगें लगा और लॉन्चरों से हमले कर सैनिकों और नागरिकों को मारना आरंभ किया तो यह प्रतिदिन सुर्खियों में रहने लगा था। इन हमलो में सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं।
 
ये हमले फिलहाल रुके नहीं हैं, पर इतना जरूर था कि उन्हें नाकाम बना दिया जाता रहा है। अफसोस इस बात का था कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के लेथपोरा में इसी हाईवे पर हुए आज तक के सबसे भीषण आतंकी हमले को रोका नहीं जा सका था जिसमें 50 के करीब केरिपुब के जवानों की मौत हो गई थी। अब इस पर रखरखाव और मरम्मत के लिए कल यानी 24 फरवरी और 3 व 10 मार्च को वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
 
खबर यह नहीं है कि यह प्रतिबंध लागू कर उन हजारों लोगों के लिए परेशानी पैदा की गई है जिन्हें जम्मू से कश्मीर और कश्मीर से जम्मू का सफर करना है बल्कि खबर यह है कि इस रोडबंदी या कह लीजिए वाहनबंदी, को यातायात पुलिस ने 'ड्राई डे' का नाम देकर इसे सुर्खियों में लाकर चर्चा का विषय बना दिया है।
 
एक यातायात पुलिस अधिकारी के बकौल, जब इस पर कोई वाहन ही नहीं चलेगा तो उसे 'ड्राई डे' ही कहा जाता है। यह पहली बार है कि इस हाईवे पर 3 दिनों के लिए 'ड्राई डे' लागू किया जा रहा है। वैसे गैरसरकारी तौर पर कोरोना काल के दौरान हुए पहले लॉकडाउन के अरसे में भी इस पर कई महीनों तक 'ड्राई डे' रहा था। तब यह सुर्खियों में उस समय आया था, जब इस पर चलने वालों को हाथों पर अनुमति की मुहर लगवाकर चलना पड़ा था और अब एक बार फिर यह चर्चा में है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्‍यार और बदले की आग ने 4 जिंदगियों को उतार दिया मौत के घाट

यूपी के आगरा में मिला 15 फुट लंबा अजगर, देखकर उड़ जाएंगे होश

पुणे में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप, दोस्‍त को पेड़ से बांधकर पीटा

क्या मृत्यु जीवन की अंतिम अवस्था है? एक और अवस्था के बारे में पढ़कर चौंक जाएंगे

इंदौर में आरआर कैट के कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख ठगे

सभी देखें

नवीनतम

vidhan sabha chunav election exit poll : हरियाणा के एक्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत, जम्मू-कश्मीर में BJP को झटका live updates

Gujarat : दोस्‍त के सामने नाबालिग लड़की से गैंगरेप, सुनसान सड़क पर रोका, मित्र को बनाया बंधक

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

फर्जी IPS की फर्जी कहानी, फिर भोजपुरी गाने से कनेक्‍शन, क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्‍सली ढेर, 48 घंटे चला 1500 जवानों का अभियान

अगला लेख