अटूट संकल्प! दिव्यांग ज्योति ने ट्रायसिकल से की अमरनाथ यात्रा

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (23:02 IST)
Amarnath Yatra News: जम्मू की रहने वाली ज्योति (Jyoti) ने 2015 में एक दुखद रेल दुर्घटना (train accident) में अपने दोनों पैर खोने के बावजूद अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प दिखाते हुए पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू की। अपनी समर्पित मां के साथ ज्योति ने अप्रत्याशित इलाकों व खराब मौसम में निडरता से यात्रा की। कश्मीर पहुंचने के लिए 9 दिनों की अथक यात्रा के दौरान एक विकलांग तिपहिया साइकल पर जोखिमभरी सड़कों से वे बिलकुल नहीं डरीं और न ही उसने हिम्मत हारी।
 
ज्योति ने प्रेरक भावना प्रदर्शित करते हुए कहा था कि मुझे रास्ते में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा करने के मेरे अटूट दृढ़ संकल्प ने मुझे दृढ़ रहने की ताकत दी। अगर मैं बिना पैरों के भी इस तीर्थयात्रा पर जा सकती हूं, तो मैं सभी से खुद पर विश्वास करने और उन्हें पूरा करने का प्रयास करने का आग्रह करती हूं।
 
हालांकि ज्योति और उनकी मां को पवित्र गुफा तक अपनी यात्रा पूरा करने में समय लगा लेकिन उनका समर्पण और अटूट दृढ़ संकल्प पहले ही इसी तरह की चुनौतियों का सामना करने वाले अनगिनत अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण बन गया है।
 
ज्योति ने प्यार और दृढ़ संकल्प की शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जोर दिया और कहा कि हम इस पवित्र यात्रा पर एक साथ चल रहे हैं। हमारा बंधन भौतिक सीमाओं से परे है और मैं चाहती हूं कि हर कोई यह समझे कि अटूट दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी असंभव नहीं है। ज्योति और उनकी मां उनकी तीर्थयात्रा के दौरान भारतीय सेना द्वारा प्रदान की गई सुरक्षित यात्रा के लिए गहरा आभार व्यक्त करती हैं।
 
भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए ज्योति ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा और अपनी यात्रा की सफलता का श्रेय भारतीय सेना को देते हैं। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए उनका अटूट समर्पण वास्तव में सराहनीय है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Elections : प्रधानमंत्री का 'मोदी की गारंटी' पर जोर, भाजपा की जीत का भरोसा

LIVE: बजट पर निर्मला सीतारमण बोलीं, हमने मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज सुनी

वसंत पंचम स्नान से पहले एक्शन में CM योगी, अमृत स्नान के लिए कैसी है महाकुंभ में तैयारी?

चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

अगला लेख