रोपवे परियोजना के खिलाफ कटरा हफ्ते भर से बंद, भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं की मेडिकल जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (17:22 IST)
Opposition to the ropeway project: कटरा (Katra) में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल जांच की, वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में प्रस्तावित रोपवे परियोजना (ropeway project) के खिलाफ मंगलवार को 7वें दिन भी माता वैष्णो देवी का आधार शिविर कटरा बंद रहा।
 
कटरा में सभी गतिविधियां बंद रहीं : श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने पिछले बुधवार को बंद का आह्वान करते हुए घोषणा की थी कि कटरा में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। समिति के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद मंगलवार को 7वें दिन भी सभी दुकानें, रेस्तरां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे तथा पवित्र शहर में सड़कों से यातायात नदारद रहा। देश के सबसे व्यस्त शहरों में से एक में बंद के कारण जनजीवन बाधित हो गया है, जहां हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन गुफा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।ALSO READ: वैष्णो देवी के श्रद्धालु होंगे परेशान, आज से कटरा क्षेत्र पूर्ण रूप से 72 घंटे के लिए बंद
 
8 युवक भूख हड़ताल पर : श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के 18 सदस्यों की रिहाई की मांग को लेकर 8 युवक भूख हड़ताल पर हैं जिन्हें कटरा में रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिया गया था।
 
पिछले बुधवार को आयोजित मार्च के दौरान समिति के नेता भूपेंद्र सिंह और सोहन चंद सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। भूख हड़ताल पर बैठे एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे-जैसे वर्ष समाप्त हो रहा है, वैसे-वैसे गुफा मंदिर में दर्शन के लिए कटरा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।ALSO READ: वैष्णोदेवी में रोपवे के खिलाफ कटड़ा बंद, श्रद्धालु हुए परेशान
 
श्रद्धालु नए साल में धाम में दर्शन के लिए उत्साहित : शहर में काउंटर और चौकियों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद श्रद्धालु नए साल के दिन माता के धाम में दर्शन के लिए उत्साहित हैं।
 
राजस्थान के जयपुर निवासी देवी शरण ने कहा कि हम 23 लोगों के समूह के रूप में नए साल के दिन मंदिर में दर्शन करने आए हैं। हम अपने परिवार और देश के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।ALSO READ: वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी
 
श्राइन बोर्ड की है रोपवे स्थापित करने की योजना : पिछले महीने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के वास्ते रोपवे स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी। कई लोगों के लिए गुफा मंदिर तक 13 किलोमीटर लंबे रास्ते पर चढ़ना चुनौतीपूर्ण होता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

Heavy rain in Bhopal : भोपाल में भारी बारिश, स्कूल में छु‍ट्टी का ऐलान

Delhi में भारी बारिश से यातायात व्यवस्था चरमरा गई, कई इलाकों में जलभराव

अगला लेख