हिन्दी कविता : अधूरा जन्मदिन

सुशील कुमार शर्मा
मेरा जन्मदिन
कुछ अधूरा रहा
मां-बाबूजी के चरणों 
में शीश न झुका पाया। 
 
ना ही उनकी इंतजार 
 
करती आंखों में वह ख़ुशी 
देख पाया जो मेरे जन्म
के समय रही होगी।
 
अपने बच्चों के सिर पर 
हाथ रखकर उन्हें 
आशीष नहीं दे पाया।
 
मैंने आंगन में दौड़ती 
गिलहरियों को कुतरने 
के लिए मूंगफली नहीं डाली। 
 
मैंने बाहर खड़ी 
एक बूढ़ी भिखारन को 
मांगने के बाद भी पैसे नहीं दिए। 
 
कचरे के डिब्बे में रोटी ढूंढते
बच्चे से ये भी नहीं पूछा 
कि वह कितने दिन से भूखा सो रहा है।
 
मैंने अपनी थकी पत्नी से 
जो दिनभर से बीमार होने के बाद भी 
जन्मदिन की तैयारी में लगी थी 
एक बार भी नहीं पूछा कि 
उसकी तबीयत कैसी है।
 
मैंने आंगन में सूखते पौधों 
में पानी नहीं दिया न ही 
पिछले साल जन्मदिन पर लगाए 
हुए सूखते पौधे का हाल जाना।
 
अपने विद्यार्थियों को आज 
मैंने कोई शिक्षाप्रद बात
भी कक्षा में नहीं बताई।
 
मेरे मित्रों के शुभकामना संदेशों 
का जवाब भी यंत्रवत दिया
व्हाट्स एप के इस कोलाहल में 
रिश्तों की संवेदनाओं को मरते देखा।
 
मैंने अपनी सभी अभिव्यक्तियों 
को अपने अंदर मरते देखा है
जो कभी मुखरित होती थी 
खिलखिलाती थी परिवार के साथ 
दोस्तों के साथ अभिनंदित होती थी।
 
सिर्फ एक मरता हुआ अहसास है 
अपने अधूरे जन्मदिन का।
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख