बाल गीत : सिर्फ पौधे मत लगाओ...

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
वे रहें जीवित बड़े हों,
दृष्टि इस पर भी टिकाओ। 


 
आजकल पौधे लगाने,
का दिखावा बढ़ रहा है। 
और इस पर ढेर धन‌,
शासन सतत व्यय कर रहा है। 
 
आज अफसर और नेता,
शौकिया फोटो खिचाते। 
और करते वृक्ष रोपण‌,
बन खबर खुद को छपाते। 
 
ये तरु जीवित रहें,
इस बात का बीड़ा उठाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
 
मात्र करना औपचारिकता,
महज करना दिखावा। 
ढेर पौधे लग रहे हैं,
मत करो यह झूठ दावा। 
 
आज पौधा रोपते जो,
चार दिन में सूख जाता। 
क्या हुआ है हश्र उसका,
देखने फिर कौन जाता। 
 
झूठ कहकर आंकड़ों को,
व्यर्थ में ही मत बढ़ाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
 
अब करो निर्णय कि हमको,
एक पौधा पालना है। 
रोज उठकर भोर में ही,
खाद पानी डालना है। 
 
एक पौधा माह में,
हमको नियम से रोपना है। 
और आगे एक भी तरु,
काटने से रोकना है। 
 
जिस तरह भी हो धरा को,
अब प्रदूषण से बचाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
 
यदि रहेंगे पेड़ पौधे तो,
नदी सरवर रहेंगे। 
मेघ अंबर में दिखेंगे,
फिर बरस‌ पानी बहेंगे। 
 
इस धर पर सब जगह‌,
हर ओर हरियाली दिखेगी। 
जीव जंतु प्राणियों में,
सर्व खुशिहाली दिखेगी। 
 
इस तरह से नष्ट होते,
विश्व को फिर से बचाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

Indian Street Food: घर पर कच्छी स्टाइल दाबेली कैसे बनाएं, जानें पूरी रेसिपी

गर्मियों में धूप में निकलने से पहले बैग में रखें ये चीजें, लू और सन टेन से होगा बचाव

लू लगने पर ये फल खाने से रिकवरी होती है फास्ट, मिलती है राहत

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"

भारत-पाक युद्द हुआ तो इस्लामिक देश किसका साथ देंगे?

गर्मियों में इन हर्बल प्रोडक्ट्स से मिलेगी सनबर्न से तुरंत राहत

जल की शीतलता से प्रभावित हैं बिटिया के ये नाम, एक से बढ़ कर एक हैं अर्थ

अगला लेख