बाल गीत : सिर्फ पौधे मत लगाओ...

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
वे रहें जीवित बड़े हों,
दृष्टि इस पर भी टिकाओ। 


 
आजकल पौधे लगाने,
का दिखावा बढ़ रहा है। 
और इस पर ढेर धन‌,
शासन सतत व्यय कर रहा है। 
 
आज अफसर और नेता,
शौकिया फोटो खिचाते। 
और करते वृक्ष रोपण‌,
बन खबर खुद को छपाते। 
 
ये तरु जीवित रहें,
इस बात का बीड़ा उठाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
 
मात्र करना औपचारिकता,
महज करना दिखावा। 
ढेर पौधे लग रहे हैं,
मत करो यह झूठ दावा। 
 
आज पौधा रोपते जो,
चार दिन में सूख जाता। 
क्या हुआ है हश्र उसका,
देखने फिर कौन जाता। 
 
झूठ कहकर आंकड़ों को,
व्यर्थ में ही मत बढ़ाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
 
अब करो निर्णय कि हमको,
एक पौधा पालना है। 
रोज उठकर भोर में ही,
खाद पानी डालना है। 
 
एक पौधा माह में,
हमको नियम से रोपना है। 
और आगे एक भी तरु,
काटने से रोकना है। 
 
जिस तरह भी हो धरा को,
अब प्रदूषण से बचाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
 
यदि रहेंगे पेड़ पौधे तो,
नदी सरवर रहेंगे। 
मेघ अंबर में दिखेंगे,
फिर बरस‌ पानी बहेंगे। 
 
इस धर पर सब जगह‌,
हर ओर हरियाली दिखेगी। 
जीव जंतु प्राणियों में,
सर्व खुशिहाली दिखेगी। 
 
इस तरह से नष्ट होते,
विश्व को फिर से बचाओ। 
सिर्फ पौधे मत लगाओ। 
Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

अगला लेख