कैसे होता मंगल खराब? : * घर का पश्चिम कोण यदि दूषित है तो मंगल भी खराब होगा।
* हनुमानजी का मजाक उड़ाने या अपमान करने से।
* धर्म का पालन नहीं करने से।
* भाई या मित्र से दुश्मनी मोल लेने से।
* निरंतर क्रोध करते रहने से।
* मांस खाने से।
* चौथे और आठवें भाव में मंगल अशुभ माना गया है।
* किसी भी भाव में मंगल अकेला हो तो पिंजरे में बंद शेर की तरह है।
* सूर्य और शनि मिलकर मंगल बद बन जाते हैं।
* मंगल के साथ केतु हो तो अशुभ हो जाता है।
* मंगल के साथ बुध के होने से भी अच्छा फल नहीं मिलता।
मंगल के खराब होने पर क्या होता है, अगले पन्ने पर जानिए...
मंगल यदि शुभ है, तो कैसा होगा व्यक्ति...
अगले पन्ने पर जानिए कौन-सी बीमारी देता है मंगल...
अगले पन्ने पर कैसे बनाएं मंगल को सुख और समृद्धि देने वाला...