आदित्य बिरला म्यूचुअल फंड ने लांच किया मल्टी कैप NFO, लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप में एक साथ निवेश का मौका

Webdunia
बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (12:02 IST)
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने मल्टीकैप फंड का NFO लांच किया है। इसमें निवेशकों को लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में एक साथ निवेश का मौका मिलेगा। क्योंकि यह एनएफओ तीनों सेगमेंट की एक मिली जुली स्कीम होगी। यह नया फंड ऑफर 19 अप्रैल से खुलेगा। 3 मई को यह बंद होगा। इसमें कम से कम 500 रुपए के जरिए निवेश किया जा सकता है।  
 
मल्टीकैप फंड दरअसल एक अनुशासित और स्ट्रक्चर्ड तरीके से तीनों मार्केट कैप सेगमेंट में निवेश करता है। कम से कम 25 पर्सेंट हर सेगमेंट में इसका निवेश होता है। मल्टीकैप निवेशकों को इन तीनों मार्केट के सेगमेंट में निवेश का अवसर देता है। लॉर्जकैप में जहां स्थिरता होती है, वहीं मिड और स्मॉल कैप में ग्रोथ का अवसर होता है।
 
सरकार के ढेर सारे सुधारों के कार्यक्रम, नीतियां, कम ब्याज दरें, बाजार में ज्यादा लिक्विडिटी, रिजर्व बैंक की आसान मॉनिटरी और फिस्कल पॉलिसी, ढेर सारी स्कीम्स जैसे पीएलआई, आत्मनिर्भर भारत से देश के विकास में एक मदद मिलेगी। अर्थव्यवस्था के रिकवरी के माहौल में मिड और स्मॉल कैप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इस समय एक बेहतरीन मूल्याकंन है जिसमें इसमें निवेश का अवसर बन रहा है।  
 
बाजार की मामूली गिरावट से निवेशकों को भारत की लंबी अवधि की मजबूती के नजरिए से ज्यादा खरीदारी का अवसर मिलेगा। मल्टीकैप एनएफओ एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह शेयरों के चयन में बॉटम अप अप्रोच का पालन करता है। अनुशासित तरीके से मार्केट कैप अलोकेशन करता है और तेजी से बढ़ते हुए सेक्टर्स और कंपनियों में एक्टिव रीबैलेंसिंग के जरिए निवेश करने का मौका देता है।
 
इस बारे में कंपनी के एमडी एवं सीईओ ए. बालासुब्रमणियन ने कहा कि लॉर्ज कैप क्वालिटी वाले शेयर होते हैं और यह किसी भी पोर्टफोलियो में होना चाहिए। हालांकि लंबे समय के नजरिए से मिड और स्मॉल कैप में भी एक्सपोजर लेना चाहिए जिससे पोर्टफोलियो में ग्रोथ होती रहे।
 
यह फंड तीन मार्केट कैप की एक मिली जुली स्कीम है। इसमें एसआईपी के जरिए भी आसानी से निवेश किया जा सकता है। ऐतिहासिक रूप से मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट इकोनॉमिक ग्रोथ के समय अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख