Air India में फिर सामने आया Peeing Incident, DGCA ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

Webdunia
मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (19:24 IST)
नई दिल्ली। Air India News : विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए (DGCA) ने पिछले महीने एयर इंडिया (Air India) की पेरिस-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब बर्ताव की घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर एयरलाइन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि गत 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब आचरण की दो घटनाएं प्रकाश में आई हैं, लेकिन समय पर इन घटनाओं की जानकारी नहीं देने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जु्र्माना लगाया जा रहा है।
 
इस उड़ान में सवार एक यात्री नशे की स्थिति में शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया गया था। उसी उड़ान में एक अन्य यात्री ने बगल की खाली सीट पर रखे कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। उस समय बगल की सीट पर बैठी महिला यात्री शौचालय गई हुई थी।
 
टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया पर एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार डीजीसीए ने जुर्माना लगाया है। पिछले हफ्ते भी विमानन नियामक ने एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक यात्री के महिला सहयात्री पर नशे की हालत में पेशाब करने की घटना में उस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
 
इस तरह पिछले कुछ महीनों में एयर इंडिया की उड़ान के दौरान पेशाब करने की यह दूसरी घटना सामने आई है। इन दोनों ही मामलों में एयर इंडिया की तरफ से डीजीसीए को समय पर जानकारी नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। भाषा Edited by Sudhir Sharma

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार- मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

मेरठ में गरजीं मायावती, बोलीं मुस्लिमों का हिन्दुत्व की आड़ में हो रहा है शोषण

BJP से निष्कासन के बाद पार्टी और येदियुरप्पा को लेकर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा?

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

शिक्षकों की भर्ती मामला : ममता सरकार ने दी HC के आदेश को चुनौती, Supreme Court पहुंचा मामला

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

अमेठी में लगे राबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर, कांग्रेस क्यों हुई नाराज?