सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े

Webdunia
रविवार, 1 अप्रैल 2018 (21:28 IST)
नई दिल्ली। भारत की गेल (इंडिया) लिमिटेड, बीपीसीएल और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के साझा उपक्रम और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने रविवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (सीएनजी) और कम्प्रेस्ट नैचुरल गैस (पीएनजी) गैस के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़े हुए दाम आज मध्यरात्रि से लागू होंगे।
 
दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के उपभोक्ताओं को प्रतिकिलो सीएनजी पर 90 पैसे और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को एक रुपया अधिक देना होगा। इसी के साथ सीएनजी का दाम दिल्ली में 40.61 रुपये प्रतिकिलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.05 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। इसके अलावा रेवाड़ी की सीएनजी आपूर्ति के दामों में 95 पैसे प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है और अब इसकी कीमत 50.67 से बढ़कर 51.62 रुपए प्रतिकिलो हो गई है।
 
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड हालांकि रात साढे 12 बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे तक अपने चुनिंदा आउटलेट्स पर सीएनजी की दामों में डेढ़ रुपये प्रतिकिलो की छूट देना जारी रखेगा। इस अवधि में दिल्ली में सीएनजी 39.11 रुपए प्रतिकिलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 45.55 रुपए प्रतिकिलो की दरें लागू होंगी।
 
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी से दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होंगी। दिल्ली की पीएनजी की उपभोक्ता दरों में 1.15 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह अब 25.99 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर से बढ़कर 27.14  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की पीएनजी दरों में 1.20  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई है जो अब 27.64 से बढ़कर 28.84 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गई है। रेवाड़ी को पीएनजी आपूर्ति के दामों में भी 1.15  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गयी है और अब यह बढ़कर 28.78  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गई है। सकल लागत मूल्य और प्रक्रियात्मक खर्च में वृद्धि की केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद सीएनजी के खुदरा मूल्य और पीएनजी के घरेलू कीमतों में की गई वृद्धि की गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रदेश के 19 क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

अगला लेख