ढाई रुपए की कटौती बेअसर, डीजल के दामों में फिर लगी आग, त्योहारों पर बढ़ सकती है महंगाई

Webdunia
सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (14:40 IST)
नई दिल्ली। डीजल के दाम में सोमवार को लगातार 10वें दिन वृद्धि हुई। इसके साथ इस महीने उत्पाद शुल्क में कटौती तथा तेल कंपनियों की सब्सिडी के जरिए दाम में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कमी का प्रभाव समाप्त हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि डीजल के दामों में वृद्धि से त्योहारों पर महंगाई बढ़ सकती है।
 
सरकार ने 5 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की, वहीं सरकारी तेल कंपनियों से एक रुपए लीटर की सब्सिडी देने को कहा था। हालांकि उसके अगले दिन से ईंधन का बिक्री मूल्य लगातार बढ़ रहा है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की कीमत अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल के दाम सोमवार को स्थिर रहे वहीं डीजल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस वृद्धि के साथ डीजल का मूल्य पिछले 10 दिनों में 2.51 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है। तेल कंपनियां पिछले साल जून के मध्य से रोजाना कीमतों की समीक्षा कर रही हैं। उस समय से डीजल के दाम में यह सबसे तीव्र वृद्धि है।
 
इस वृद्धि के बाद दिल्ली में डीजल 75.46 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया, वहीं उत्पाद शुल्क में कटौती और एक रुपए की सब्सिडी लागू होने के एक दिन पहले 4 अक्टूबर को यह 75.45 रुपए प्रति लीटर था, वहीं पेट्रोल का भाव 82.72 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। 4 अक्टूबर के बाद इसमें 1.22 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। चार अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर थी।
 
दिल्ली में डीजल की दर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है, वहीं कुछ राज्यों में इसके भाव कुछ कम हैं क्योंकि राज्य सरकारों ने केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती तेल कंपनी की सब्सिडी के बराबर बिक्री कर या वैट में कमी की है। 
 
मुंबई में डीजल 79.11 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया, जो 4 अक्टूबर के 80.10 रुपए प्रति लीटर से कम है। पेट्रोल भी सोमवार को 88.18 रुपए प्रति लीटर रहा जो 4 अक्टूबर को 91.34 रुपए प्रति लीटर था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

अगला लेख