अर्थव्यवस्था की दौड़ में चीन को पछाड़ेगा भारत, 2019 में 7.4 प्रतिशत रहेगी आर्थिक वृद्धि दर

Webdunia
मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (14:59 IST)
वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018 में 7.3 प्रतिशत और 2019 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
 
अपनी नवीनतम विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि चालू वर्ष में भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लेगा। यह चीन के मुकाबले 0.7 प्रतिशत अधिक होगा। वर्ष 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत थी।
 
रिपोर्ट में भारत द्वारा हाल में किए गए आर्थिक सुधारों का भी जिक्र किया है। इसमें माल एवं सेवाकर (जीएसटी) और दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता को लागू करना शामिल है। साथ ही मुद्रास्फीति को लक्ष्य के भीतर बनाए रखने, विदेशी निवेश के उदारीकरण और कारोबार सुगमता के लिए उठाए गए कदम भी शामिल हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि 2018 में 7.3 प्रतिशत और 2019 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह आईएमएफ द्वारा अप्रैल 2018 में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य में जताए गए अनुमान से कम है।
 
इसका मुख्य कारण हाल में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होना और वैश्विक आर्थिक हालात का मुश्किल भरा होना बताया गया है। हालांकि यह 2017 के 6.7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर से अधिक है।
 
आईएमएफ का कहना है कि आर्थिक वृद्धि में यह सुधार नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से लगे झटके बाद बेहतर हुई स्थिति के चलते हुआ है। साथ ही निवेश और निजी उपभोग बढ़ने का भी असर पड़ा है। मध्यम अवधि में भारत की आर्थिक वृद्धि 7.75 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हालांकि यह अप्रैल 2018 के अनुमान से आधा प्रतिशत कम है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि सभी अनुमान ठीक रहते हैं तो भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त कर सकता है। चीन के मुकाबले भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018 में 0.7 प्रतिशत और 2019 में 1.2 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान है।
 
वर्ष 2017 में चीन दुनिया की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था थी। तब यह भारत से 0.2 प्रतिशत आगे थी। हालांकि अप्रैल की रपट में आईएमएफ ने भारत और चीन दोनों की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को क्रमश: 0.4 और 0.32 प्रतिशत घटाया था।
 
इस रपट को आईएमएफ और विश्वबैंक की सालाना बैठक के दौरान बाली में जारी किया गया। रपट में चीन की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान अप्रैल के मुकाबले घटाया गया है। वर्ष 2017 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान था। 2018 में इसके 6.6 प्रतिशत और 2019 में 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
 
आईएमएफ ने 2018 में अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत और 2019 में 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान भी जताया है। इसके अलावा आईएमएफ ने भारत में मुद्रास्फीति में तेजी आने का भी अनुमान जताया है। 2018-19 के लिए यह अनुमान 4.7 प्रतिशत है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

इंदौर : भीषण गर्मी में इस तरह करें पालतू पशुओं की देखभाल, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

96,317 करोड़ की स्पेक्ट्रम नीलामी 6 जून से, Jio, Airtel, Vodafone Idea होगी शामिल

अगला लेख