FPI को रास आ रहा है भारतीय बाजार, 15 दिन में डाले 19000 करोड़

भाषा
रविवार, 17 नवंबर 2019 (11:26 IST)
नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर के पहले 15 दिन में घरेलू पूंजी बाजारों में 19,203 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उत्साहवर्धक घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है।
 
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से 15 नवंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 14,435.6 करोड़ रुपए डाले। इस दौरान ऋण या बांड बाजार में उनका शुद्ध निवेश 4,767.18 करोड़ रुपये रहा। इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 19,202.7 करोड़ रुपए रहा।
 
इससे पहले अक्टूबर में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 16,464.6 करोड़ रुपये और सितंबर में 6,557.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
 
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के वरिष्ठ शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई के निरंतर प्रवाह से स्पष्ट है कि भारतीय शेयर बाजारों के प्रति उनका भरोसा बढ़ा है। जुलाई और अगस्त में उन्होंने निकासी की थी। उन्होंने कहा कि अति धनाढ्यों पर अधिभार को वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय एवं पूंजी डालने जैसे कदमों, वाहन क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिए राहत तथा कंपनी कर की दरों को तर्कसंगत करने जैसे उपायों से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में निवेश कर रहे हैं।
 
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक अरुण मंत्री ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका चीन के बीच व्यापार करार की उम्मीद से भी एफपीआई का प्रवाह बढ़ा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

Kubereshwar Dham : कुबेरेश्वर धाम आए 2 और श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल, 2 दिन में 4 लोगों की गई जान, कांवड़ यात्रा में हुआ हादसा

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, अधिकारियों के निलंबन पर लगाया यह आरोप

Gold : 99,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना, चांदी 500 रुपए चमकी

अगला लेख