Gold-Silver Price : सोना हुआ सस्‍ता, चांदी फिर हुई महंगी, जानिए क्‍या हैं भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (19:12 IST)
Gold and silver price : कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 340 रुपये घटकर 87,960 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपए घटकर 87,560 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपए बढ़कर 97,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपए घटकर 87,560 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपए बढ़कर 97,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
ALSO READ: Gold-Silver Price Today: गोल्ड का नया रिकॉर्ड, 2000 की तेजी, 10 ग्राम के भाव सुनकर उड़ जाएंगे होश
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा, कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कीमतों में कमजोरी आने के साथ सोने के मूल्य में गिरावट आई। एमसीएक्स में सोने में गिरावट कुछ अल्पकालिक दबाव का संकेत देती है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े ब्याज दर की प्रवृत्ति का आकलन करने में महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। आंकड़ा आज जारी होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 26 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,906.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।
ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना फिर उछला, बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए क्‍या हैं भाव...
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, बुधवार को सोने में गिरावट आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष ब्याज दर में और कटौती की कोई तत्काल आवश्यकता नहीं होने का संकेत दिया है। इसके बाद ब्याज दर में आक्रामक कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं।
ALSO READ: Gold-Silver Price : 80 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव
पॉवेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने में जल्दबाजी नहीं करेगा। उनकी टिप्पणियों के बाद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि हुई, जिसका भी सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.56 प्रतिशत गिरकर 32.14 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में SIR में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का 2 स्थानों पर नाम, क्या बोला ECI

MIG-21 Retirement : 6 दशक से अधिक की सेवा के बाद क्यों रिटायर हो रहे हैं मिग-21 फाइटर जेट, कौन लेगा उनकी जगह

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल

पालघर में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया कंपनी प्रतिनिधि, लोगों ने पीटा

बंगाल के राज्यपाल थे तो होता था टकराव, अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख