Gold-Silver Price : सोने और चांदी में लौटी तेजी, जा‍निए कितने बढ़े भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (19:57 IST)
Gold and silver prices increased : विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में पिछले 3 सत्रों से जारी गिरावट के बाद तेजी लौटी और यह 50 रुपए मजबूत होकर 70700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का भाव भी 400 रुपए की तेजी के साथ 84400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 70,700 रुपए और 70,350 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी का भाव भी 400 रुपए की तेजी के साथ 84,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
ALSO READ: 3 दिन में 5000 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्यों घटे दाम?
कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख को दिया। बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 1,000 रुपए की भारी गिरावट के साथ 70,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही, जबकि चांदी 3,500 रुपए की गिरावट के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
सरकार ने मंगलवार को सोना और चांदी सहित कई उत्पादों पर मूल सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की। घोषणा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3,350 रुपए गिरकर 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,500 रुपए कम होकर 87,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
ALSO READ: सोना और महंगा हुआ, 76000 के पार पहुंची पीली धातु
इस बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 294 रुपए या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 67,756 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सबसे अधिक कारोबार वाला अगस्त अनुबंध 528 रुपए बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर पर 67,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
ALSO READ: One Nation One Rate से क्या सस्ता होगा सोना, एक भाव से आपका कैसे होगा फायदा
इसके अलावा, सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 59 रुपए या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 81,390 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। विदेशी बाजारों में सोना 2,416.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि न्यूयॉर्क में चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.89 डॉलर प्रति औंस पर रही। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

Gold-Silver Price : मजबूत वैश्विक रुख से सोना फिर चमका, चांदी में आई गिरावट, जानिए क्‍या रहे भाव...

अगला लेख