दिवाली पर खुशखबरी! सोना सस्ता हुआ, Gold में निवेश हो सकता है फायदे का सौदा

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (19:03 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 372 रुपए टूटकर 50 हजार 139 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
 
चांदी की कीमत 799 रुपए गिरकर 56 हजार 89 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56 हजार 888 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,621.25 डॉलर प्रति औंस पर पर रहा, जबकि चांदी भी नरम रुख के साथ 18.41 डॉलर प्रति औंस हो गई। 
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के साथ कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट की तरफ जा रहा है। अप्रैल 2020 के बाद से कीमतें अपने सबसे निचले स्तर के करीब पहुंच गई है।
 
इंदौर सर्राफा भाव : इंदौर सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी सस्ती बिकी। हालांकि कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। विदेशी बाजार में सोना 1624 डॉलर तथा चांदी 1831 सेंट प्रति औंस बिकी। इंदौर सर्राफा बाजार में सोना 51 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 56 हजार 600 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्का का भाव 850 रुपए प्रति नग रहा। 
सोने में निवेश लाभकारी : मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के मुताबिक वैश्विक राजनीति और मुद्रास्फीति को लेकर केंद्रीय बैंकों के फैसले जैसे कारणों ने कीमती धातुओं की कीमतों में हलचल पैदा कर रहे हैं। इससे सम्पत्ति के अन्य वर्गों में भी उतार-चढ़ाव उत्पन्न कर रहे हैं।
 
देश में त्योहार के अवसरों पर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखता है। रुपया कमजोर होने की वजह से कीमती धातुओं में गिरावट रुक गई है और यह सोने के आयात पर सीमा शुल्क में 5 प्रतिशत की वृद्धि से भी प्रभावित है।

मैक्रो इकोनॉमिक का इस वर्ष दबदबा रहेगा, जिसमें अधिक ध्यान केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति, महंगाई के दबाव और भू-राजनीतिक तनावों पर रहेगा। इन कारकों में कोई बदलाव होने से कुछ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है, जो सोने की कीमतों को शीघ्रता से ऊपर ले जा सकती है।
Edited By: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

सभी देखें

नवीनतम

जिसे कहा 'खराब' कप्तान उसी ने बढ़ाई है भारत की शान, रोहित शर्मा के कुछ 'Unbelievable Records'

चीन का अमेरिका पर पलटवार, कृषि उत्पादों पर लगाया 15 फीसदी अतिरिक्त शुल्क

मां ने मिलने से मना किया तो बॉयफ्रेंड ने लड़की पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, 60 प्रतिशत तक झुलसी, हालत गंभीर

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

बसपा सुप्रीमो मायावती को चुनौती देने के साथ बागी तेवर दिखाने लगे थे आकाश आनंद?

अगला लेख