सोना 25 रुपए महंगा, चांदी 150 रुपए चमकी

Webdunia
मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (17:16 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 25 रुपए चमककर 34,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 150 रुपए उछलकर 41700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.40 डॉलर बढ़कर 1,313.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.4 डॉलर की गिरावट में 1,317.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के दम पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और सोने के सबसे बड़े आयातक देश चीन में एक सप्ताह के अवकाश के कारण पीली धातु की मांग कमजोर पड़ गई है। 
 
इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा अमेरिका और चीन के व्यापार समझौते की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना के कारण सुरक्षित निवेश में निवेशकों का रुझान घटा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.025 डॉलर बढ़कर 15.86 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती माँग में सुधार से सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए चमककर 34,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 34,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 26,100 रुपए पर स्थिर रही।
 
चाँदी हाजिर 150 रुपए बढ़कर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा भी 255 रुपए चढ़कर 40,695 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली दो दो हजार रुपए प्रति सैकड़ा उतर कर क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

Gold में जोरदार तेजी, चांदी के दाम भी 1600 रुपए से ज्यादा बढ़े

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के बाद अब अयोध्या में बनेगा भरत पथ

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

Share Bazaar में गिरावट थमी, Sensex 410 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी

अगला लेख