Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जियो-ब्लैकरॉक ने 5 इंडेक्स फंड लॉन्च किए

नए फंड जियोफाइनेंस ऐप के साथ प्रमुख डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें jio blackrock

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (14:10 IST)
Jio Blackrock index funds : जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के तहत 5 इंडेक्स फंड लॉन्च कर दिए हैं। न्यू फंड ऑफरिंग 5 अगस्त, 2025 से शुरू होकर 12 अगस्त, 2025 तक चलेगी।

नए फंड जियोब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्सट 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर G-SEC इंडेक्स फंड हैं।
 
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है।
 
जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के सीईओ सिड स्वामीनाथन ने इस अवसर पर कहा, 'निवेश के सभी चरणों में निवेशकों की सेवा करना जियोब्लैकरॉक का लक्ष्य है। यह एनएफओ भारत के लोगों के लिए एक निमंत्रण है कि वे आएं और हमारे डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-संचालित ऑफर का लाभ उठाएं। इंडेक्स फंड में ब्लैकरॉक को कई दशकों का अनुभव है। भारत में निवेश को हर किसी तक पहुंचाने के लिए, हम सभी नए व पुराने निवेशकों के लिए कई शैक्षिक पहलों की एक श्रृंखला भी शुरू कर रहे हैं।'
 
जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड मार्केट में अपनी स्थिती लगातार मजबूत कर रहा है। 30 जून को कंपनी ने तीन डेट फंड लॉन्च किए थे। कंपनी ने इन 3 फंड्स के एनएफ़ओ में रिकॉर्ड 17,500 करोड़ रुपए जुटाए थे। कुल मिलाकर जियो ने म्यूचुअल फंड मार्केट में अब तक 8 फंड उतार दिए हैं। 
 
जियोब्लैकरॉक के इंडेक्स फंड जियोफाइनेंस ऐप के साथ प्रमुख डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म्स  पर निवेश के लिए उपलब्ध हैं। जिनमें ग्रो, जीरोधा, पेटीएम, इंडमनी, धन, कुवेरा और अन्य सेबी पंजीकृत निवेश सलाहकार शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 अगस्त: अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन दिवस, जानें महत्व और इतिहास