Share Bazaar में लगातार छठे दिन गिरावट, Sensex 122 अंक फिसला, Nifty भी टूटा

4 फरवरी से अब तक सेंसेक्स 2,412.73 अंक यानी 3.07 प्रतिशत गिर चुका है जबकि निफ्टी को 694 अंक यानी 2.92 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (17:52 IST)
Share bazaar News: विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और व्यापार युद्ध गहराने की आशंकाओं से परेशान घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को लगातार 6ठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 122 अंक और निफ्टी (Nifty) 26 अंक के नुकसान पर रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स आखिरी घंटे में खरीदारी आने से अपनी भारी गिरावट से उबरने में सफल रहा और 122.52 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अधिकांश समय भारी दबाव में रहा और एक समय 905.21 अंक गिरकर 76,000 के स्तर से नीचे 75,388.39 पर आ गया था।ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 76,000 से नीचे
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 26.55 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 23,045.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 273.45 अंक गिरकर 22,798.35 पर आ गया था। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार लगातार 6ठे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। 4 फरवरी से अब तक सेंसेक्स 2,412.73 अंक यानी 3.07 प्रतिशत गिर चुका है जबकि निफ्टी को 694 अंक यानी 2.92 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।ALSO READ: Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
 
इस बीच घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी का सिलसिला लगातार जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को एफआईआई ने 4,486.41 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।ALSO READ: Share bazaar शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 343 और निफ्टी 109 अंक फिसला
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार कारोबारी सत्र के दौरान आई तेज गिरावट से बाद में कुछ हद तक उबरने में सफल रहे। हालांकि कुछ कंपनियों शेयरों के उच्च स्तर और तीसरी तिमाही के सुस्त नतीजों से समग्र धारणा कमजोर बनी हुई है। इसके साथ ही नायर ने कहा कि अमेरिका की तरफ से धातुओं के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने के प्रभावों को लेकर व्याप्त अनिश्चितता ने बाजार की सतर्कता बढ़ाने का काम किया है।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अधिकांश अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिसला और एफआईआई (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत गिरकर 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1,018.20 अंक गिरकर 76,293.60 और एनएसई निफ्टी 309.80 अंक टूटकर 23,071.80 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : 7 दिनों बाद सस्ता हुआ सोना, इतने गिरे दाम

EVM के डेटा को न करें डिलीट, EC को SC ने क्यों दिया ऐसा आदेश, मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी

Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार

लोगों में आक्रोश, PM मोदी को अमेरिका को देना चाहिए कड़ा संदेश, ट्रंप की बैठक से पहले फूटा शशि थरूर का गुस्सा

काली कमाई का RTO का करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अब ईडी की रिमांड पर

सभी देखें

नवीनतम

41 साल बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार दोषी करार, सिख दंगों में था हाथ

PM मोदी और मैक्रों ने की गर्मजोशी से मुलाकात, व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का किया आह्वान

सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर में थूकबाज लगा रहे दाग, 3 हजार लोग थूकते हुए धराए, निगम ने वसूला 7 लाख रुपए जुर्माना

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने छोड़ा TMC का साथ, फिर से कांग्रेस में हुए शामिल

Triumph की यह बाइक हो गई इतनी सस्ती कि यकीन करना मुश्किल

अगला लेख