मारुति ने नई अर्टिगा उतारी, कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए

Webdunia
बुधवार, 21 नवंबर 2018 (19:47 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा का नया संस्करण उतारा। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए है। इससे एमपीवी खंड में प्रतिस्पर्धा तेज होने की संभावना है।
 
 
कंपनी का यह नया संस्करण मारुति के 5वीं 'हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म' पर आधारित है। यह इससे पुराने संस्करण से बड़ा वाहन है। कंपनी का दावा है कि इस मॉडल में ईंधन की खपत पुराने मॉडल से 10 प्रतिशत कम होगी।
 
इसके पेट्रोल संस्करण में नया 1.5 लीटर का इंजन है। यह इंजन स्मार्ट हाइब्रीड प्रौद्योगिकी और लिथियम आयन बैटरी के साथ है। अर्टिगा के पेट्रोल संस्करण की कीमत पुराने मॉडल से 71,000 रुपए तक अधिक है। इसी तरह डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपए तक ज्यादा है।
 
इस वाहन के पेट्रोल संस्करण (2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रिम्स के साथ) का दाम 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपए है। डीजल संस्करण में पुराने मॉडल का ही 1.3 लीटर का इंजन है। इसकी कीमत 8.84 लाख से 10.9 लाख रुपए है। कंपनी का यह मॉडल होंडा सीआर-वी, महिंद्रा मराजो आदि से प्रतिस्पर्धा करेगा। इन वाहनों की कीमत 9.45 लाख से 13.9 लाख रुपए है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने यहां कहा कि अगली पीढ़ी की अर्टिगा को काफी विचार के बाद तय फीचर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों का भी ध्यान रखा है।
 
मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा के विकास पर 900 करोड़ रुपए का निवेश किया है। पुराने संस्करण की तुलना में नया मॉडल 40 मिलीमीटर अधिक चौड़ा, 5 मिलीमीटर अधिक ऊंचा और 99 मिलीमीटर अधिक लंबा है। भारत के लिए विशेष रूप से डिजाइन अर्टिगा को यहां अप्रैल 2012 में उतारा गया था। अब तक कंपनी 4.2 लाख अर्टिगा बेच चुकी है।
 
सीईओ ने कहा कि देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी होने के नाते मारुति 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाती रहेगी तथा हम नई प्रौद्योगिकियां लाने तथा उच्च स्तर के स्थानीयकरण के लिए शोध एवं विकास केंद्रों में और निवेश करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर आतिशी को जारी किया नोटिस

ईद की खुशियों में मोदी का तोहफा: 32 लाख मुस्लिम घरों तक पहुंचेगी सौग़ात-ए-मोदी

थरूर का कटाक्ष, वामपंथी दल 21वीं सदी में प्रवेश करेंगे लेकिन यह केवल 22वीं सदी में ही हो सकता है

इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट नाराज, प्राइवेट पार्ट छूना बलात्कार नहीं वाले फैसले पर रोक

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 454 पेड़ काटने पर 454 लाख का जुर्माना

अगला लेख