मारुति ने नई अर्टिगा उतारी, कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए

Webdunia
बुधवार, 21 नवंबर 2018 (19:47 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा का नया संस्करण उतारा। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए है। इससे एमपीवी खंड में प्रतिस्पर्धा तेज होने की संभावना है।
 
 
कंपनी का यह नया संस्करण मारुति के 5वीं 'हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म' पर आधारित है। यह इससे पुराने संस्करण से बड़ा वाहन है। कंपनी का दावा है कि इस मॉडल में ईंधन की खपत पुराने मॉडल से 10 प्रतिशत कम होगी।
 
इसके पेट्रोल संस्करण में नया 1.5 लीटर का इंजन है। यह इंजन स्मार्ट हाइब्रीड प्रौद्योगिकी और लिथियम आयन बैटरी के साथ है। अर्टिगा के पेट्रोल संस्करण की कीमत पुराने मॉडल से 71,000 रुपए तक अधिक है। इसी तरह डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपए तक ज्यादा है।
 
इस वाहन के पेट्रोल संस्करण (2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रिम्स के साथ) का दाम 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपए है। डीजल संस्करण में पुराने मॉडल का ही 1.3 लीटर का इंजन है। इसकी कीमत 8.84 लाख से 10.9 लाख रुपए है। कंपनी का यह मॉडल होंडा सीआर-वी, महिंद्रा मराजो आदि से प्रतिस्पर्धा करेगा। इन वाहनों की कीमत 9.45 लाख से 13.9 लाख रुपए है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने यहां कहा कि अगली पीढ़ी की अर्टिगा को काफी विचार के बाद तय फीचर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों का भी ध्यान रखा है।
 
मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा के विकास पर 900 करोड़ रुपए का निवेश किया है। पुराने संस्करण की तुलना में नया मॉडल 40 मिलीमीटर अधिक चौड़ा, 5 मिलीमीटर अधिक ऊंचा और 99 मिलीमीटर अधिक लंबा है। भारत के लिए विशेष रूप से डिजाइन अर्टिगा को यहां अप्रैल 2012 में उतारा गया था। अब तक कंपनी 4.2 लाख अर्टिगा बेच चुकी है।
 
सीईओ ने कहा कि देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी होने के नाते मारुति 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाती रहेगी तथा हम नई प्रौद्योगिकियां लाने तथा उच्च स्तर के स्थानीयकरण के लिए शोध एवं विकास केंद्रों में और निवेश करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: चंदन मित्रा हत्याकांड में बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार

यात्री ने उड़ते विमान में दरवाजा खोलने की कोशिश की, चालक दल के सदस्य को पीटा

450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा ‘बोल बम’ की गूंज

मुंबई के बांद्रा में 2 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल

Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया

अगला लेख